अमृत सिटी. सर्वेक्षण को लेकर दिल्ली से पहुंची केंद्रीय टीम, बताया स्वच्छता का गुर
Advertisement
कचरे की डंपिंग से शहर रहेगा स्वच्छ व सुंदर
अमृत सिटी. सर्वेक्षण को लेकर दिल्ली से पहुंची केंद्रीय टीम, बताया स्वच्छता का गुर अमृत सिटी में चयनित देशभर के 500 शहरों में बेतिया का भी चयन हुआ है. दो दिवसीय स्वच्छता सर्वेक्षण को ले केंद्रीय टीम ने नप अधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक की. स्वच्छता की स्थिति पर सर्वे में संतोष जताया. शहर […]
अमृत सिटी में चयनित देशभर के 500 शहरों में बेतिया का भी चयन हुआ है. दो दिवसीय स्वच्छता सर्वेक्षण को ले केंद्रीय टीम ने नप अधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक की. स्वच्छता की स्थिति पर सर्वे में संतोष जताया. शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने के लिए गुर भी बताया.
बेतिया : दो दिनों तक शहर के स्वच्छता का सर्वे करने के बाद रविवार को केंद्रीय टीम ने नप के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की.
केंद्रीय टीम यानि आई क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया सीनियर असेसर गौरव दत्ता ने स्वच्छता सर्वे के दौरान शहर के स्वच्छता पर संतोष जताया. फिर भी शहर सुंदर व स्वच्छ रहे. इसके लिए कोई गुर भी बताया. उन्होंने स्वच्छता के लिए सबसे पहले कचरा प्रबंधन पर बल देने की बात कही.
स्वच्छता के लिए करें सभी संभव प्रयास
अन्य बुनियादी सफाई व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने, कूड़ा-कचरा उठाव के समय सड़कों पर नहीं छूटे इसके बारे भी गहनता से बताया. कहा कि थोड़ा-थोड़ा व टुकड़ों में इसे व्यवस्थित कर शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सकता है.
बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार ने दिल्ली से आयी टीम के दिये गये गुर पर कार्य करने का निर्देश कर्मियों को दिया. कहा कि इस पर हर हाल में काम करें. बैठक में टीम के जूनियर राजकुमार, उदय प्रकाश,सिटी मैनेजर मोजिबुल हसन, जेइ सुजय सुमन, युवराज बहादुर सिंह, मणिशंकर, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे.
दो दिनों तक टीम ने िकया स्वच्छता का सर्वे
केन्द्रीय टीम यानि आई क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया ने शहर की सफाई व्यवस्था, शहरवासियों को मिलने वाली सुविाधाओं जैसे शुद्ध पेयजल, नाली, कचरा कलेक्शन, सामुदायिक, शौचालय, कचरा डंपिंग, व्यवसायिक इलाकों में कचरा उठाव की जानकारी, पर्व-त्योहर व छुट्टी के दिनों में कूडा-कचरे की सफाई की जानकारी केन्द्रीय टीम ने ली. इसके पूर्व क्यूसीआई टीम ने शहर के व्यवसायिक वार्डों के अलावे अन्य वार्डों का भी सर्वे की.
स्वच्छ सर्वेक्षण-2017
टीम साफ-सफाई सहित बुनियादी सुविधाओं जतायी संतोष
फिर भी इसे बरकरार रखने पर दिया बल
फैक्ट फाइल
1.39 लाख आबादी है बेतिया शहर की
39 वार्ड में फैला है शहर
शहर से 59 टन कूड़ा रोज निकलता है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement