योगापट्टी : मानव शृंखला की सफलता को लेकर सभी उत्साहित हैं और जगह-जगह इसको लेकर समीक्षा हो रही है. बीडीओ रामानुज कौशिक, शंभू नाथ राम, बीएओ शशिभूषण शाही, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, राजमणि, रत्नेश कुमार वर्मा ने समीक्षा उपरांत सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को साधुवाद दिया और अभार जताया. उधर बासोपट्टी के मुखिया नरेश साह, सरपंच सुमन पांडेय, बहुअरवा मुखिया अनवर मियां व सरपंच, जिला पार्षद गौरव उर्फ रिंकू पांडेय, मुखिया संघ के अध्यक्ष सचींद्र पांडेय उर्फ
गुड्डू पांडेय, पीपरा नौरंगिया के मुखिया प्रह्लाद महतो, सरपंच नरेंद्र कुमार, मुखिया मोतीचन राम ने मानव शृंखला को सफल बनाने पर आभार प्रकट किया. इधर भोला यादव, राजकुमार तथा संत जेवियर्स के निदेशक बीके तिवारी ने मानव शृंखला की सफलता की समीक्षा करते हुए इसमें अहम भूमिका निभाने वालों को साधुवाद दिया और हर्ष जताया.