बेतिया : गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं 21 जनवरी को मनाये जाने वाले मानव शृंखला में भाग लेंगे. इसको लेकर सोमवार को प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की. प्राचार्य ने कहा कि पूरे बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मानव शृंखला का आयोजन किया गया है.
इसमें कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन के अधिकारी, चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की भागीदारी भी सुनिश्चत कराना है. उन्होंने सभी सत्र के छात्रों से अपील किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें. इस मानव शृंखला का आयोजन अस्पताल रोड से जुड़े क्षेत्र में होना है.
इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डा. एचएन झा, उपाधीक्षक शिवचंद्र भगत, डॉ डीके सिंह, अजय वर्मा, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार, अजय प्रसाद सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.