21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फीली हवाओं संग सर्दी में इजाफा, बढ़ी परेशानी

ठंड का कहर. कोहरे में दुबका रहा सूरज, पूरे दिन चली हवा बेतिया में बुधवार को सुबह में घना कोहरा छाये रहने से लोग बाजारों में कम ही िनकले, वहीं लोग अलाव के आसपास बैठे नजर आए़ कोहरा, कनकनी और पछुआ हवाओं संग ठंड ने एक बार फिर अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. […]

ठंड का कहर. कोहरे में दुबका रहा सूरज, पूरे दिन चली हवा

बेतिया में बुधवार को सुबह में घना कोहरा छाये रहने से लोग बाजारों में कम ही िनकले, वहीं लोग अलाव के आसपास बैठे नजर आए़
कोहरा, कनकनी और पछुआ हवाओं संग ठंड ने एक बार फिर अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. शीतलहर की स्थिति बनती दिख रही है. दो दिन धूप से मिल रही राहत अब काफूर हो गई है और मौसम का मिजाज फिर सर्द हो गया है.
बेतिया : मौसम में इन दिनों उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. साथ ही बादलों में सूरज की लुकाछिपी का सिलसिला भी चल रहा है. हालात यूं हैं कि दो दिनों की राहत के बाद बुधवार को मौसम ने फिर अचानक पलटी मार दी. बर्फीली हवाओं संग सर्दी में बेतहाशा इजाफा हो गया.
सूरज पूरे दिन कोहरे में दुबका रहा. नतीजा कनकनी बढ़ गयी. धुंध छाया रहा. धूप नहीं खिलने से शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. बाजारों से भी रौनक गायब दिखी.
बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे से छह बजे तक विजिबिएलिटी शून्य थी. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. लाइट जलाकर गाड़ियों का परिचालन करना पड़ा. आठ बजे तक धुंध तो छंट गया, लेकिन बदली छायी रही. लगा कि दस बजे तक मौसम साफ हो जायेगा और रोजाना की तरह धूप खिलेगी. पर, पूरे दिन सूरज के दर्शन नहीं हुए. बदली छायी. इधर, पछुआ हवाओं ने मौसम में और सर्दीला दी. पारा अन्य दिनों की अपेक्षा चार डिग्री नीचे गिरकर अधिकतम 25 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्यसियस पर आ गया. शीत हवाएं भी आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं. इससे लोगों को ठंड का जबरदस्त एहसास हुआ.
सरकारी दफ्तरों में छुट्टी होने के नाते नौकरीपेशा कर्मी घरों में ही दुबके रहे. ठंड का असर मीना बाजार में भी दिखा. कम लोग ही यहां खरीदारी करने पहुंचे. लाल बाजार के सर्राफा व्यवसायी राकेश सोनी ने बताया कि ठंड का असर व्यवसाय पर पड़ा है.
अलाव को लेकर असमंजस में प्रशासन: डीएम की ओर से निर्देश जारी होने के बाद भी प्रशासन असमंजस में है. कभी धूप, कभी ठंड होने से अलाव को लेकर ठीक से तैयारी नहीं हो पा रही है. लिहाजा अलाव नहीं जल रहे हैं.
उतार-चढ़ाव जारी
बुधवार को नहीं खिली धूप, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
सुबह के समय रहा घना कोहरा, सड़कों पर रेंगते नजर आये वाहन
11 डिग्री सेल्सियम रहा न्यूनतम तापमान
08 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं
40 मीटर रही विजिबिएलिटी
रहें अलर्ट, शरीर को बदलते तापमान से बचायें
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जिस तरह तापमान में लगातार परिवर्तन हो रहा है, मानव शरीर को उस तापमान में ढलने में समय लगाता है. यदि बचाव के उपाय नहीं किये गये तो बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है. इससे कोल्ड स्पोजर जैसे जुखाम, छींक आना, बच्चों को निमोनिया आदि हो सकते हैं. घुटना दर्द, कमर दर्द आदि भी इसके कारण हो सकते हैं. ऐसे में इनर का इस्तेमाल जरूर करें. धूप हो या न हो गरम कपड़ों में रहे, यह शरीर का तापमान बनाये रहता है. नहाते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
इस हफ्ते और सताएगी शहरवासियों को सर्दी
दिन तापमान(अधि/न्यू)
गुरुवार 24/10
शुक्रवार 23/10
शनिवार 24/11
रविवार 23/10
गेहूं के लिए अच्छा, दलहन-तेलहन पर असर
माधोपुर कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक मनोज कुमार ने बताया कि इस बार गेंहू की पैदावार अच्छी हैं. हालांकि किसान देख लें कि खेत में नमी बरकरार रहा. यदि नमी में कमी दिखे तो हल्की सिंचाई कर लें. कोहरा ज्यादा पड़ने से दलहन-तेलहन के फसल पर पाला का असर हो सकता है. आलू की खेती इस बार ठीक होगी. बारिश होती है तो यह फसलों के लिए और अच्छा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें