21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के हर वार्ड में बनाये जायेंगे स्वच्छता गृही

सामाजिक कार्यकर्त्ता व शैक्षणिक संस्थानों का नप लेगी सहयोग नगर परिषद शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए स्वच्छता गृही बनाया जायेगा. सामाजिक कार्यकर्त्ता के अलावा शैक्षणिक संस्थानाें को भी शािमल िकया जायेगा. जो सफाई कर्मियों से समन्वय स्थापित कर स्वच्छता के लिए कार्य करेगा. यह नप के सभी वार्ड में लागू होगा. बेतिया […]

सामाजिक कार्यकर्त्ता व शैक्षणिक संस्थानों का नप लेगी सहयोग

नगर परिषद शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए स्वच्छता गृही बनाया जायेगा. सामाजिक कार्यकर्त्ता के अलावा शैक्षणिक संस्थानाें को भी शािमल िकया जायेगा. जो सफाई कर्मियों से समन्वय स्थापित कर स्वच्छता के लिए कार्य करेगा. यह नप के सभी वार्ड में लागू होगा.
बेतिया : नगर परिषद प्रशासन शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने के लिए सामाजिक कार्यकर्त्ता व शैक्षणिक संस्थानों सहयोग लेगा. स्वच्छता योजना के तहत शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता गृही बनाया जाना है.
स्वचछता गृही के रूप में समाजिक कार्यकर्त्ता व शैक्षणिक संस्थानों को भी शामिल किया जायेगा. जो वार्ड जमादार व सफाई कर्मियों से समन्वय बना कर स्वच्छता अभियान को गति देंगे. कार्यपालक पदाधिकारी डा़ विपिन कुमार ने बताया कि ऐसे में तो सफाई कर्मी पूर्व की तरह कार्य करते रहेंगे. स्वाच्छता गृही सफाई कर्मियों को सफाई के संबंध में जानकारी व कूडे-कचरे की उठाव का भी निर्देश दे सकते हैं. स्वच्छता गृही के निर्देश पर संबंधित जगहों पर त्वरित सफाई करायी जायेगी. ताकि शहर को सुंदर व स्वच्छ रखा जा सके.
अभियान को बनाये सफल, नाले व रास्ते पर नहीं फेंके कूडा: नगर परिषद प्रशासन ने शहर में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आम लोगों से अपील किया है. शहरवासियों से कहा कि वे रास्ते व नाले में न कूड़ा फेंके. न हीं किसी को फेंकने दे. जिससे नाले जाम नहीं होंगे, न ही सड़कों पर गंदगी फैलेगी. इसे संकल्प के रूप में लेकर आम लोगों को आगे आना चाहिए. ताकि शहर को क्लीन रखा जा सके.
सफाई के अलावा दिन में दो बार झाड़ू लगाने की है अब व्यवस्था
अब शहर को क्लीन व सुंदर बनाने को लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. स्वच्छता योजना के तहत व्यवसायिक स्थल, सार्वजनिक स्थल व धार्मिक स्थलों का चयन किया गया है. चयनित जगहों पर सफाई के अलावे दिन में दो बार झाड़ू लगाया जाना है. इसको लेकर नगर परिषद कार्यालय में उपसभापति कुमार गौरव व कार्यपालक पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार की अध्यक्षता में वार्ड जमादारों की बैठक भी हुई थी़ बैठक में इओ ने सभी वार्ड जमादारों को निर्देश दिया था कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे व शाम 3 से 4 बजे के बीच इन जगहों पर झाड़ू लगाया जायेगा. अगर इसमें किसी तरह की कोताही बरती जाती है,तो संबंधित वार्ड जमादारों के अलावे सफाई कर्मियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ने पर इन स्थानों कूडा-कचरा का उठावा किया जायेगा. ताकि इन जगहों शहर को सुंदर व क्लीन रखा जा सके.
बैठक में नप कर्मी संजय यादव सहित सभी वार्ड जमादार शामिल रहे.
निजी व सार्वजनिक शौचालयों की सफाई पर भी रखें नजर:इओ डा़ विपिन कुमार ने कहा कि स्वच्छता को लेकर शहर के निजी व सार्वजनिक शौचालय की सफाई व्यवस्था पर नजर रखा जायेगा. इसके लिए सभी वार्ड जमादार व सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि इन शौचालयों की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो. ताकि शौचालय से निकलने वाले गंदे पानी व गंदगी नालों या सड़कों पर नहीं आये. इओ ने बैठक में सख्त रूप से कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर गंदे पानी व गंदगी नालों या सड़कों पर होने की शिकायत मिलती है,तो कार्रवाई तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें