गुपचुप ढंग से कैश लेनदेन की जांच करने पहुंचे आरबीआइ के अिधकारी
Advertisement
फर्दबयान पर एक माह बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
गुपचुप ढंग से कैश लेनदेन की जांच करने पहुंचे आरबीआइ के अिधकारी बेतिया : नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी को व्हाइट करने में बैंक व डाकघर की कारगुजारी के बाद ईडी एवं आयकर विभाग के कान खड़े हो गए है. बिहार में करोड़ों के हेराफेरी में चम्पारण का नाम आने के बाद आरबीआई की ओर से […]
बेतिया : नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी को व्हाइट करने में बैंक व डाकघर की कारगुजारी के बाद ईडी एवं आयकर विभाग के कान खड़े हो गए है. बिहार में करोड़ों के हेराफेरी में चम्पारण का नाम आने के बाद आरबीआई की ओर से बैंकों के कार्यों की जांच करायी जा रही है. नोट के खेल के बाद प़ चंपारण व पूर्वी चम्पारण के विभिन्न बैंकों के करीब पांच दर्जन बैंक ईडी और आयकर विभाग के राडार पर है. इसके साथ हीं जिले में डाकघर की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. इसको लेकर आरबीआई के एक अधिकारी पिछले एक सप्ताह से बेतिया में कैंप किये हुए है. इस बात की पुष्टि कई बैंक अधिकारियों ने भी दबी जुबान से की है.
आरबीआई का अधिकारी संदिग्ध बैंकों में हुए लेनदेन की गहन जांच कर रहे है. डाकघर की मुख्य शाखा में पुराने नोट तो नहीं जमा किये गये लेकिन एक्सचेंज का काम खूब चला. वहीं कई बैंकों में पुराने नोटो को जमा कराने के बाद नोटो के संबंध में जानकारी स्पष्ट नहीं है. कितने नोट पांच सौ के जमा हुए कितने हजार के जमा हुए इस संबंध में बैंकों के पास जानकारी का अभाव है. आरबीआई की ओर से बैंकों की जांच आंरभ होने से जिले के बैंकों में हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement