खिरियाघाट के समीप से आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
टॉफी व्यवसायी हत्याकांड का आरोपित पकड़ाया
खिरियाघाट के समीप से आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बेतिया : शहर के इंदिरा चौक टॉफी व्यवसायी संजीव हत्याकांड के आरोपी को खिरियाघाट से पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपी पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना के हरसिद्धि दूधहीं के बहादुर सहनी बताया गया है. पुलिस ने बहादुर को शनिवार को न्यायिक हिरासत […]
बेतिया : शहर के इंदिरा चौक टॉफी व्यवसायी संजीव हत्याकांड के आरोपी को खिरियाघाट से पुलिस ने गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपी पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना के हरसिद्धि दूधहीं के बहादुर सहनी बताया गया है. पुलिस ने बहादुर को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि बहादुर की गिरफ्तारी मृतक व्यवसायी संजीव के मोबाइल डिटेल के आधार पर की गयी है. उसने लूटपाट की नीयत से गला दबाकर टॉफी व्यवसायी की हत्या करने की बात स्वीकारी है. उसने हत्याकांड में तीन अन्य लोगों के शामिल होने की भी जानकारी दी है. तीनों की पहचान कर ली गयी है.
उनकी गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एएसपी ने बताया कि हत्याकांड में एक अन्य आरोपी दीपक को पूर्व में हीं गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में बैरिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, दारोगा विरेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस जवान शामिल रहे.
19 जुलाई को हुई थी टॉफी व्यवसायी की हत्या :
फेरी के जरिए टॅाफी बेचने वाले व्यवसायी शहर के इंदिरा चौक निवासी संजीव कुमार की हत्या 19 जुलाई की देर शाम कर दी गयी थी. उसकी हत्या गला घोंट कर की गई थी. इसका खुलासा 20 जुलाई की सुबह को तब हुआ जब शहर सटे तिरहुत मुख्य कैनाल नहर के पास उसकी लाश मिली़ मोबाइल फोन, कलेक्शन बैग व कैश गायब मिला था. हत्याकांड को तब अंजाम दिया गया था जब वह बैरिया में टॉफी बेचने के लिए गया था. टॉफी बेचकर साइकिल से वह रात में वापस घर बेतिया आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement