बेतिया : बलथर थाना के गोचरी टोला पुरइनिया के वकील मियां को उसकी दूसरी पत्नी कलीमा खातून ने संपत्ति के लालच में हत्या कराने की साजिश रच रही है. हत्या की साजिश वकील के बड़े भाई एजाजुल मियां के साथ मिल कर रच रही है.
Advertisement
संपत्ति के लालच में हत्या की साजिश
बेतिया : बलथर थाना के गोचरी टोला पुरइनिया के वकील मियां को उसकी दूसरी पत्नी कलीमा खातून ने संपत्ति के लालच में हत्या कराने की साजिश रच रही है. हत्या की साजिश वकील के बड़े भाई एजाजुल मियां के साथ मिल कर रच रही है. साजिश के तहत ही कलीमा के भाई सफदर आलम व […]
साजिश के तहत ही कलीमा के भाई सफदर आलम व उसके सहयोगियों ने वकील से बेतिया फर्नीचर खरीदने आने के दौरान मारपीट व लूटपाट की. इस बावत वकील मियां ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अमजद मियां, मटियरिया थाना के हौदा डुमरा निवासी दूसरी पत्नी कलीमा के भाई सफदर आलम, सरवर आलम, सकुर मियां को आरोपी बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में वकील मियां ने बताया है कि वह अपनी बेटी के लिए फर्नीचर खरीदने बेतिया आया था. इसी बीच आरोपियों ने उसे घेर लिया व सर पर जान मारने के नीयत से चाकू से हमला कर दिया. फर्नीचर के लिए पॉकेट में रखा गया 18 हजार रुपया छीन लिया. घटना का कारण दूसरी पत्नी कलीमा से तलाक है.
वकील ने यह भी बताया है कि उसका बड़ा भाई एजाजुल से मिलकर पत्नी कलीमा संपत्ति के लिए उसका हत्या कराना चाहती है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
सौ फीसद लागू होंगी योजनाएं, आधा दर्जन पंचायतों में सांसद ने िकया शिलान्यास
मझौलिया : क्षेत्रीय सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम की योजनाएं शत-प्रतिशत लागू होगीं. प्रखंड के सभी पंचायत के हर वार्ड को मुख्य सड़क से जोड़ने तथा पंचायतों के चौतरफा विकास का जाल बिछाना पहली प्राथमिकता है. इसमें महादलित बस्ती समेत पंचायतों का सौंदर्यीकरण भी करना है.
वे महोदीपुर पंचायत के वार्ड 12 समेत सतभिड़वा के वार्ड 14, माधोपुर, लालसरैया समेत आधा दर्जन पंचायतों में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से पीसीसी सड़क का शिलान्यास कर रहे थे. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमित कुमार चौबे, कैप्टेन राजनंदन सिंह, संदीप कुमार श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, दीपेन्द्र सर्राफ, उमाकांत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनुबाबू कुशवाहा, उपाध्यक्ष कमल मुखिया आदि ने संबोधित करते हुए सांसद निधि से होने वाले कार्यों की जानकारी दी. मौके पर सुशील जायसवाल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भिखारी सिंह, कामेश्वर सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह, शंभू भारती, जगदीश सिंह, तपेश्वर सिंह, नरेश प्रसाद, बालकिशोर पटेल, वीरू सिंह, दशरथ पटेल समेत अन्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement