21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.10 लाख लोग बनायेंगे 151 किमी लंबी मानव शृंखला

बेतिया : 21 जनवरी को अपना जिला इतिहास रचने वाला है. 151 किमी लंबा मानव शृंखला बनेगा. कुल दो लाख दस हजार लोग इस श्रंखला को बनाने में अपनी सहभागिता निभायेंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर मद्य निषेध अभियान के तहत यह मानव शृंखला बनाया जायेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसमें […]

बेतिया : 21 जनवरी को अपना जिला इतिहास रचने वाला है. 151 किमी लंबा मानव शृंखला बनेगा. कुल दो लाख दस हजार लोग इस श्रंखला को बनाने में अपनी सहभागिता निभायेंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर मद्य निषेध अभियान के तहत यह मानव शृंखला बनाया जायेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. इसमें डीएम, एसपी के अलावे सभी विभागों के अफसर व कर्मी की सहभागिता रहेगी. स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे.

गुरूवार को डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार ने मानव श्रंखला को लेकर अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की. डीएम ने कहा कि जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी एवं नियत वेतन, मानदेय पर कार्यरत कर्मी को इस अभियान में जुड़ना अनिवार्य होगा. सरकार से मानदेय प्राप्त कर रहे सभी अस्थायी कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकर्ता, पंचायत रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक, कृषक सलाहकार, विकास मित्र, पंचायत सचिव, पंचायत मित्र,
मनरेगा कर्मी, जीविका के पदाधिकारी, कर्मी, कम्युनिटी मोबाइलजर, जीविका की दीदी, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी कर्मी को 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण में भाग लेना अनिवार्य होगा. इस मानव शृंखला में विद्यालयों के 5 वें वर्ग एवं इसके उपर के छात्र भी भाग लेंगे. डीएम ने मानव शृंखला के निर्माण की तैयारी के लिए सभी एसडीओ को प्रखंड स्तर पर एवं पंचायत स्तर पर एक-एक कमिटी का गठन करने का निर्देश दिया है. प्रखंड स्तरीय कमिटी में बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी, बीएचएम एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक को शामिल किया जायेगा. वहीं पंचायत स्तरीय कमिटी में मुखिया, प्रधानाध्यापक, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, कृषि सलाहकार को शामिल किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी प्रखंड स्तरीय कमिटी के सदस्य होंगे.
बनाया गया ये रूट : बैठक में मानव श्रृंखला के निर्माण के लिए सड़क मार्गों का चयन किया गया. इस का मुख्य रूट मझौलिया प्रखंड का श्रीपुर चौक से नानोसती होते हुए बेतिया से लौरिया-से बगहा-से मंगलपुर लगभग 95 किमी की दूरी निर्धारित किया गया है. इसके अलावा एक उपरूट बेतिया से नरकटियागंज से लौरिया को जोड़ दिया जायेगा.
यह मार्ग लगभग 56 किमी की है. अमूमन एक किलोमीटर की दूरी में मानव शृंखला बनाने में लगभग 2000 व्यक्ति शामिल होंगे. इस प्रकार दो लाख 10 हजार व्यक्ति जिला के मानव शृंखला में भाग लेंगे.
बैठक में मौजूद पदाधिकारी एवं निर्देश देते डीएम लोकेश कुमार सिंह, मौजूद बेतिया एसपी विनय कुमार, बगहा एसपी, डीडीसी व अन्य .
सभी अफसर व कर्मियों की होगी सहभागिता, कक्षा पांच के ऊपर के छात्र भी होंगे शामिल
अनुमंडल पदाधिकारी को माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें