छह घंटे देर से चली इंटरसिटी
Advertisement
ट्रेन लेट होने पर यात्रियों का स्टेशन पर हंगामा
छह घंटे देर से चली इंटरसिटी नरकटियागंज : इंटरसिटी एक्सप्रेस के देरी से परिचालन पर यात्रियों ने गुरुवार को आक्रोशपूर्ण हंगा मा व प्रदर्शन किया है. यात्रियों के हंगामा करने के उपरांत ट्रेन का परिचालन किया गया है. यात्रियों में चन्दू राम, मो. रफी, बिक्कू महतो, अजय कुमार, मुकेश कुमार, रामू कुमार, इजहार आलम, हीरालाल, […]
नरकटियागंज : इंटरसिटी एक्सप्रेस के देरी से परिचालन पर यात्रियों ने गुरुवार को आक्रोशपूर्ण हंगा मा व प्रदर्शन किया है. यात्रियों के हंगामा करने के उपरांत ट्रेन का परिचालन किया गया है.
यात्रियों में चन्दू राम, मो. रफी, बिक्कू महतो, अजय कुमार, मुकेश कुमार, रामू कुमार, इजहार आलम, हीरालाल, रामशरण आदि का कहना था कि नरकटियागंज से पाटलिपुत्र जाने वाली 25202 इन्टरसिटी एक्सप्रेस का खुलने का समय सुबह चार बजकर 45 मिनट पर है. लेकिन यह ट्रेन सुबह सात बजे आयी है.
बावजूद इसके उक्त ट्रेन को बेवजह तीन घंटे तक स्टेशन पर रोका गया है. यात्रियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व बेतिया जाने के लिए वे लोग स्टेशन पर पहुंचे तो पता चला कि इंटरसिटी एक्सप्रेस अभी तक नही आयी है. वहीं यात्रियों मे शामिल कई स्नातक थर्ड पार्ट के परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें परीक्षा मे शामिल होने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस से बेतिया जाना था. उनका कहना था कि ट्रेन के आ जाने के बाद भी बेवजह उसे रोककर देरी की गयी है.
कंट्रोल कक्ष में पूछने पर ट्रेन विलंब के संबंध में कोई ठोस जवाब भी नही दिया जा रहा था. इंटरसिटी एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से 10 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान किया है. सहायक स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि कुहासे के कारण रात्रि में इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन में देरी हुई थी. समस्तीपुर मंडल के आदेशानुसार ट्रेन का परिचालन किया गया है. री-शिडियूल होने के बाद इंटरसिटी को रवाना किया गया है. वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों का आरोप था कि गोरखपुर रेलखंड में एक साथ दिन में तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों को रद्द करने से रामनगर, बगहा, वाल्मीकिगनर आदि स्टेशन पर जाने के लिए उन्हें भारी परेशानी हो रही है.
रेल प्रशासन द्वारा इस रेलखंड की सवारी गाड़ियों के परिचालन को दो माह तक रद्द करने के कारण अब उन्हें निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement