पूर्व नप सभापति के व्यवसायी पुत्र व पौत्र गोलीकांड का मामला
Advertisement
दो आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण
पूर्व नप सभापति के व्यवसायी पुत्र व पौत्र गोलीकांड का मामला बेतिया : पूर्व नप सभापति जगदीश केशान के व्यवसायी पुत्र अजय केशान व पौत्र कौशिक केशान पर चली गोलीकांड के दो आरोपियों ने पुलिस दबीश पर मंगलवार को मुख्य दंडाधिकारी के न्यायालय में कर दिया. आत्मसमर्पण करने वालों मनुआपुल थाना के बाबूटोला गुरवलिया के […]
बेतिया : पूर्व नप सभापति जगदीश केशान के व्यवसायी पुत्र अजय केशान व पौत्र कौशिक केशान पर चली गोलीकांड के दो आरोपियों ने पुलिस दबीश पर मंगलवार को मुख्य दंडाधिकारी के न्यायालय में कर दिया.
आत्मसमर्पण करने वालों मनुआपुल थाना के बाबूटोला गुरवलिया के तारा राय का पुत्र चंदन राय व नगर थाना के पिउनीबाग के भानु राम का पुत्र शिव कुमार राम शामिल है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.जबकि गोलीकांड के तीन आरोपी पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर के भवानी सिंह, मझौलिया के अविनाश पटेल व कमलनाथनगर के एक अन्य आरोपी अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जबकि पुलिस ने 1 दिसंबर को गोलीकांड के आरोपी मनुआपुल थाना के बाबूटोला गुरवलिया निवासी एक अपराधी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
क्या है मामला :
शहर के सोआबाबू स्थित केनरा बैंक के पास 25 नवंबर की देर शाम केशान ट्रेडर्स के प्रोपराटर सह पूर्व नप सभापति जगदीश केशान के पुत्र अजय केशान(40) व पौत्र कौशिक केशान(25) पर गोली चली थी. बाइक पर सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. गोली अजय केशान के बाये पैर में लगी है. जबकि कौशिक केशान के सिर पर बंदूक के बट से प्रहार कर घायल किया गया है.
दोनों को इलाज के लिए भरती कराया गया है. अजय की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया गया है. कौशिश की हालात सामान्य थी.अचानक अजय केशान के हाथ से बैग छीनने लगे थे. इसे देख अजय व कौशिक बदमाशों से भिड़ गये. बदमाशों व चाचा-भतीजे में करीब दस मिनट तक भिडंत हुई. खुद को घिरता देख एक बदमाश ने बंदूक निकाल अजय पर फायर कर दी और कौशिक के सिर पर बट से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया था.
पुलिस दबीश से दोनों आरोपित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में हुए पेश
गोलीकांड के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से हैं बाहर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement