28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नपेंगे फरार पाये गये मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक और कर्मी

बेतिया : अब मेडिकल कॉलेज से फरार रहने वाले चिकित्सक और कर्मियों की खैर नहीं है. अब तक फरार रहते आये चिकित्सक और कर्मियों पर लगाम के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नयी रणनीति लागू करने का मन बना लिया है यदि कोई भी चिकित्सक या चिकित्साकर्मी निरीक्षण में ड्यूटी पर नहीं मिले तो उनका […]

बेतिया : अब मेडिकल कॉलेज से फरार रहने वाले चिकित्सक और कर्मियों की खैर नहीं है. अब तक फरार रहते आये चिकित्सक और कर्मियों पर लगाम के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नयी रणनीति लागू करने का मन बना लिया है यदि कोई भी चिकित्सक या चिकित्साकर्मी निरीक्षण में ड्यूटी पर नहीं मिले तो उनका बचना मुश्किल है.

डयूटी नहीं करने वाले चिकित्सक व कर्मचारियों को गाज गिरना तय है़ एमसीआइ के निरीक्षण के दौरान गायब रहे चिकित्सकों और कर्मियों का मामला सुर्खियों में रहा था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य डा़ॅ

राजीव रंजन प्रसाद ने कड़ा निर्देश जारी किया है़ उन्होंने कहा है कि ड्यूटी नहीं करने वाले चिकित्सक व कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे चिकित्सकों और
कर्मियों के वेतन निकासी पर रोक लगा दिया जायेगा़
उन्होंने कहा कि एमसीआइ निरीक्षण के दौरान करीब दर्जनों डाॅक्टरों कॉलेज में उपस्थित नहीं थे़ जिसको लेकर यह आदेश जारी किया गया है़ साथ ही ऐसे लोगों पर निगरानी के लिए कई रणनीतियां बनायी गयी है. साथ ही डयूटी के दौरान गायब पाने पर किसी भी हंगामा की स्थिति में भी इन्हें बख्शा नहीं जायेगा. इस नये आदेश से फरारियों में भारी हड़कंप की स्थिति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें