योगापट्टी : अंचल के नवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनहवा पुल के समीप ग्यारह हजार विद्युत तार से किसान रामू प्रसाद महतो के दो कट्टा खेत में लगा गन्ना जल गया. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत बिजली विभाग के जेई से की गयी थी लेकिन आज तक तार नहीं बदलने से यह घटना हुई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को नवलपुर-योगापट्टी मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. आंदोलनकारियों में शंभू प्रसाद महतो
, लोरिक महतो आदि ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से गन्ना जल गया है. यदि अभियंता ने इस बाबत दिलचस्पी ली होती तो तार बदल दिया गया होता और यह क्षति नहीं होती. आंदोलनकारी किसानों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर यह विद्युत तार नहीं बदला गया तो वे विद्युत ग्रिड का घेराव करेंगे और बेतिया-नवलपुर सड़क को जामकर प्रदर्शन करेंगे.