19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीपुर के मुखिया से रंगदारी मामले का खुलासा, दो गिरफ्तार

मुखिया से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के साथ एएसपी राजेश कुमार व अन्य . बेतिया : मैनाटांड़ प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया चुम्मन प्रसाद से 30 रंगदारी मामले का खुलासा पुलिस ने की है. रंगदारी मांगने के आरोप पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. जेल भेजे […]

मुखिया से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के साथ एएसपी राजेश कुमार व अन्य .

बेतिया : मैनाटांड़ प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया चुम्मन प्रसाद से 30 रंगदारी मामले का खुलासा पुलिस ने की है. रंगदारी मांगने के आरोप पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.
जेल भेजे गये आरोपियों में बलथर थाने के गौरीपुर बाजार के अहमद हुसैन का पुत्र मोहम्मद मैनुद्दीन व पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना के सुगौली टोला के महम्मद मुर्तुजा के पुत्र महम्मद फरमान बताया गया है. जबकि रंगदारी मांगने के लिए सिम उपलब्ध कराने वाला बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना के धर्मपुर निवासी सिम विक्रेता संदीप शर्मा पुलिस पकड़ से बाहर है.
आरोपियों के पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जब्त कर ली है. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपराध जगत में पांव जमाने के लिए मुखिया चुम्मन प्रसाद से रंगदारी मांगने की योजना बनायी थी.इसके लिए फरमान व मैनुद्दीन को भैरोगंज थाना के अवरहिया चौक पर सिम का दुकान दुकानदार चालू सीम उपलब्ध कराया था. इसी सीम से दोनों ने मुखिया से रंगदारी मांगी. रंगदारी का पैसा मिलने में देरी होने पर बार-बार दोनों मैसेज भेजकर दबाव बना रहे थे.
जबकि सिम कार्ड भैरोगंज थाना के देउरवा के गन्नी मियां के नाम था. छापेमारी टीम में नकरटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार, बलथर थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, दारोगा विपिन कुमार सहित तकनीकी सेल के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.
मुखिया से 30 लाख ंमांगी गयी थी रंगदारी, रंगदारी मांगने में प्रयुक्त फोन जब्त
सिम विक्रेता ने दोनों को उपलब्ध कराया था सिम
फरमान सुगौली में लैपटॉप के चोरी मामले में जा चुका है जेल
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना के सुगौली टोला के महम्मद फरमान लैपटॉप के चोरी के मामले में जेल जा चुका है. फरमान व मोहम्मद मैनुद्दीन आपस में संबंधी है. फरमान का ससुराल बलथर थाने के गैरीपुर बाजार है.
जहां उसने मैनुद्दीन के साथ मिलकर रंगदारी मांगने का योजना बनाया. मैनुद्दीन मोबाइल तकनीकी में काफी जानकार है. रंगदारी मांगने के बाद दोनों ने कई दिन सिम का प्रयोग मैसेज भेज मुखिया को धमकी देने में किया. उसके बाद सिम को तोड़ कर फेंक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें