बेतिया : न्यायालय का आदेश का पालन नही करना साठी थाना के दारोगा मंजर आलम को मंहगा पड़ा है. द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी के सिंह ने आदेश का अनुपालन नहीकरने पर दारोगा मंजर आलम के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए एसपी को इसकी सूचना दी है. बताया जाता है कि साठी थाना के बसंतपुर निवासी मन्नान यादव ने हत्या का एक मामला साठीथाने में दर्ज कराया है. जिसका अभियुक्त बंका यादव जेल में है.
जेलसे हीं उसने नियमित जमानत आवेदन न्यायालय में प्रस्तूत किया है. जिसपर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने अनुसंधानक दारोगा मंजर आलम से केस दैनिकी की मांग की थी. लेकिन समय सीमा बीत जाने के बावजुद दारोगा ने केस दैनिकी समर्पित नही किया.नाहि उन्होंने कोर्ट से निर्गत कारण पृच्छा का जबाब हीं दिया. अंत में न्यायालय ने इसे आदेश की अवहेलना का मामला मानते हुए उनके वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया है.