खुशखबरी. सीधे बेच सकेंगे उत्पाद, मिलेगा खाद व बीज भी
Advertisement
किसानों के लिए इफ्को खोलेगा 100 इ-बाजार
खुशखबरी. सीधे बेच सकेंगे उत्पाद, मिलेगा खाद व बीज भी किसानी अब घाटे का सौदा नहीं होगी. किसानों को एक छत के नीचे खाद, बीज मिलेगा. वे अपने उत्पादित फसल को भी सरकारी दर पर बेच सकेंगे. इफ्को जिले के किसानों को सीधे बाजार उपलब्ध करायेगा. किसानों के लिए 100 इ-बाजार केंद्र जिले में खोलेगा. […]
किसानी अब घाटे का सौदा नहीं होगी. किसानों को एक छत के नीचे खाद, बीज मिलेगा. वे अपने उत्पादित फसल को भी सरकारी दर पर बेच सकेंगे. इफ्को जिले के किसानों को सीधे बाजार उपलब्ध करायेगा. किसानों के लिए 100 इ-बाजार केंद्र जिले में खोलेगा. जहां किसान पैक्स, व्यापार मंडल या खुद अपने हर सरकारी सुविधाओं को प्राप्त कर सकेंगे.
बेतिया : जिले के किसानों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. किसानी उनके लिए बोझ या घाटे की सौदा साबित नहीं होगी. किसानों को एक ही छत के नीचे बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. मंगलवार को को-ऑपरेटिव बैंक में आयोजित में आयोजित सहकारिता के माध्यम से कृषि की विकास पर पैक्स अध्यक्ष व व्यपार मंडल के अध्यक्षों की आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए इफ्को के राज्य प्रबंधक डा़ॅ अजय कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि जिले में इफ्को 100 ई-बाजार केंद्र खोलेगा.
जहां किसानों को सरकारी दर पर गुणवत्तापूर्ण बीज, रासायनिक खाद, यूरिया आदि मिलेगा. साथ ही किसान अपने उत्पादन को भी सरकारी दर पर सीधे बेच सकेंगे. वहीं इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में किसानी करने में लागत खर्च ज्यादा बढ़ गया है. उत्पादन ज्यादा-से-ज्यादा हो. इसके लिए गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद की जरूरत होती है. इसके बगैर बेहतर किसानी की कल्पना नहीं की जा सकती. मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गिरेन्द्र नाथ तिवारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, इफ्को के आम सभा प्रतिनिधि नवलकिशोर राय, सभी पैक्स व व्यपार मंडल के अध्यक्ष मौजूद रहे.
अप्रैल माह से किसानों के खाते में सीधे जायेंगे सरकारी लाभ: को-ऑपरेटिव बैंक के चेयर मैन गिरेन्द्रनाथ तिवारी ने पैक्स व व्यपार मंडल अध्यक्ष के सम्मेलन में बताया कि अब किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सरकारी सहायता अप्रैल माह से सीधे उनके खाते में मिलेगा.ताकि उन्हें बिचौलियों को अपने फसल का उत्पादन कम दामों पर नहीं बेचना पड़े. उन्होंने बताया कि इफ्को का ई-बाजार केंद्र अब तक जगदीशपुर, बगहा व चनपटिया में खुल चुका है. शेष अन्य केंद्रों को जल्द ही खोल दिया जायेगा.
डोर-टू-डोर हो डिलेवरी: सम्मेलन में आये पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों ने डोर-टू-डोर डिलेवरी की मांग की. सभी अध्यक्षों ने एक स्वर से इफ्को से मिलने वाले खाद, बीज व अन्य समान की डिलेवरी डोर-टू-डोर कराने की मांग की. उनका कहना था कि समानों के उठाव में उनको ज्यादा भाड़ा वहन करना पड़ता है. इसको देखते हुए यह व्यवस्था लागू होना चाहिए. इफ्को के राज्य प्रबंधक ने व्यवस्था के बावत सरकार से बात करने का आश्वासन दिया़
बैठक में पदाधिकारी व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement