27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहल्लुम के मौके पर िनकाला जुलूस, िफजां में गूंजा या हुसैन

बगहा/ठकराहां : चेहल्लुम को ले नगर में चारों तरफ पुलिस की चौकसी दिखी. एसडीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर बगहा नगर की कमान थानाध्यक्ष मो अयूब ने संभाली थी. वही बगहा दो की कमान पटखौली प्रभारी सुभाष मुखिया के हाथ में थी. मौलाना मो नुरूल्ल होदा ने बताया कि हसन बिन अली एवं इमाम हुसैन […]

बगहा/ठकराहां : चेहल्लुम को ले नगर में चारों तरफ पुलिस की चौकसी दिखी. एसडीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर बगहा नगर की कमान थानाध्यक्ष मो अयूब ने संभाली थी. वही बगहा दो की कमान पटखौली प्रभारी सुभाष मुखिया के हाथ में थी. मौलाना मो नुरूल्ल होदा ने बताया कि हसन बिन अली एवं इमाम हुसैन के सहादत तिथी के चालीसवे दिन चेहल्लुम मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग कुरान पढ़ते हैं व दुआ करते हैं. नगर के बगहा थाना पारसनगर व डुमवलिया में चालीसहा मेला का आयोजन भी दिखा.

इस दौरान रतनमाला से एक जुलूस निकली जो पारसनगर कब्रिस्तान तक पहुंची. वहीं डुमवलिया में भी एक जुलूस निकाली गयी. इस दौरान बगहा दो अंचलाधिकारी श्रीराम उरांव, बगहा दो के शहर गश्ती करते दिखे. जबकि बगहा एक के सीओ राजकिशोर साह बगहा एक की शहर गश्ती करते दिखे. ठकराहां प्रतिनिधि के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोग भरपटिया कर्बला में एक जगह इकट्ठे हुए. यहां हर साल का भांति एक मेला का आयोजन भी हुआ. ग्राम भतहवा के शहिद आजम,भुआल पटी से शहिद गौसीया,ठकराहां से शहिद जांगिया,अब्बास
अलमबरदार,शहिदे आजम हुसैन आखड़ों के अतिरिक्त परोरही लक्ष्मीपुर,खानगी पिपरहिया से आयी तजिया जुलुस के रूप में पहुंची. नगाड़े बजाकर या हुसैन,या हुसैन नारे तकबिर अल्लाहो अकबर के नारे लगाते रहे.
विभिन्न आखड़ों से पहुंचे खिलाड़ी अपने करतब दिखाते रहे. तजिया जुलुस में शांति व्यवस्था बनाये रखने को ले थानाप्रभारी राजकुमार गौतम सुरक्षा बलों के साथ घूमते रहे. इस मेले की खासियत यह है कि इस मेले की अध्यक्षता व नेतृत्व अमर यादव द्वारा की जाती है. हिंदू समुदाय के लोगों का भी इसमें अपार सहयोग रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें