मैनाटांड़ : अंचल के गम्हरिया ओर चौहट्टा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में राशि जमा करने में देरी को लेकर सोमवार को ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया. इनमें आक्रोशित तारकेश्वर मधु, युगलकिशोर मिश्र,
रंजीत दिसवा, समशाद आलम, चंदन दास, रीमा देवी, सिंधु देवी, सुशीला देवी का आरोप था कि वे सुबह से कतार में हैंस, लेकिन बैंक प्रबंधन की उदासीन रवैये के कारण 12 बजे तक का काम शुरू नहीं हुआ. जिससे सबसे परेशानी महिलाओं, बुजुर्ग और नि:शक्तों को उठानी पड़ी. सभी ने जिला प्रशासन से जमा और निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था की मांग की.