गौनाहा : प्रखंड और पंचायतों में 46 उर्दू और बांग्ला शिक्षकों के नियोजन के लिए 16 और 18 नवंबर को शिक्षक नियोजन मेले का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी बीडीओ नीलम समीर ने दी.
बताया कि वर्ग एक से आठ में 44 उर्दू और 2 बंग्ला शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. 16 नवंबर को वर्ग 6 से 8 के लिए उर्दू के तीन प्रशिक्षित और दो अप्रशिक्षित शिक्षकों का नियोजन जिला मुख्यालय के विपिन हाईस्कूल में और 18 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित माध्यमिक कन्या विद्यालय में एक से पांच वर्ग 20 अप्रशिक्षित, 19 प्रशिक्षित तथा दो बंाग्ला शिक्षकों का नियोजन किया जाना है.