परेशानी कम नहीं . ज्यादातर बैंकों में पहले दिन नहीं हुआ कैश एक्सचेंज व निकासी का काम
Advertisement
नोट जमा कराये,नहीं मिली नयी करेंसी
परेशानी कम नहीं . ज्यादातर बैंकों में पहले दिन नहीं हुआ कैश एक्सचेंज व निकासी का काम ग्राहक के इंतजार में मायूस बैठा सब्जी दुकानदार एवं बैंक में नोट एक्सचेंज कराने आये ग्राहकों की भीड़. चार हजार तक के कैश एक्सचेंज के सरकारी दावे के इतर जिले में पहले दिन ही बैंकों पर छोटे नोटों […]
ग्राहक के इंतजार में मायूस बैठा सब्जी दुकानदार एवं बैंक में नोट एक्सचेंज कराने आये ग्राहकों की भीड़.
चार हजार तक के कैश एक्सचेंज के सरकारी दावे के इतर जिले में पहले दिन ही बैंकों पर छोटे नोटों का टोटा पड़ गया. ग्राहक कतार में खड़े होकर जद्दोजहद करते रहे, लेकिन ज्यादातर को मायूस ही लौटना पड़ा. कहा जा रहा है िक अगले एक-दो िदन में हालात सामान्य हो जाएंगे. पहले िदन कुछ ही लोगों को भुगतान िमल सका
.
बेतिया : देशभर में पांच सौ व एक हजार के नोट बंद होने के बाद कैश एक्सचेंज के लिए खुले बैंकों का नखरा पहले दिन ही देखने को मिला़
सुबह से ग्राहकों की कतार बैकों में लग गयी थी, लेकिन ज्यादातर बैंक की शाखाओं से गुरुवार को कैश दिये ही नहीं गये़ पूरा दिन बहाने में ही बीत गया़ हालांकि कुछ शाखाओं के तय मानक के अनुसार चार हजार तो कहीं से महज एक हजार के बड़े नोट के बदले छोटे नोट दिये गये. जबकि कैश डिपॉजिट का काम सभी बैंक की शाखाओं में पूरे दिन चलता रहा़ खास यह रहा कि बैंक खुलने से पहले ही लोगों की भीड़ बैंक की शाखाओं के बाहर लगी थी़ कैश एक्सचेंज के ज्यादा जमा और निकासी करने वाले लोग आये थे़
लेकिन, ज्यादातर बैंकों में महज डिपॉजिट ही किया गया़ एसबीआई की मुख्य शाखा व एडीबी शाखा से जमा, निकासी और एक्सचेंज के कार्य किये जा रहे थे़
दोपहर तक इन दोनों शाखाओं में तीन करोड़ से अधिक का लेन-देन हो चुका था़ वहीं सेंट्रल बैंक की शाखाओं में डिपॉजिट का कार्य किया गया, लेकिन एक्सचेंज का कार्य कुछ देर के बाद ठप कर दिया गया़ इससे सेंट्रल बैंक की शाखाओं में एक्सचेंज व निकासी के लिए पहुंचे ग्राहकों की जमकर फजीहत हुई़ सुप्रिया रोड स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से भी दोपहर बाद कैश एक्सचेंज नहीं हुआ़ पंजाब नेशनल बैंक की कुछ शाखाओं से एक्सचेंज हुआ़
पूरे दिन जद्दोजहद करते दिखे ग्राहक
शहर की बैंक शाखाओं में ग्राहक पूरे दिन जद्दोजहद करते दिखे़ सभी बैंकों में सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों की कतार लगी रही़ दो से तीन घंटे के बाद ग्राहकों का नंबर आ रहा था. इसमें से ज्यादातर ग्राहकों को मायूस लौटना पड़ा. सरकारी दावे के इतर, कैश डिपॉजिट वालों से भी कई बैंक उनका पहचान पत्र मांग रहे थे. जबकि कुछ बैंक पर खातों में पैसा जमा करने का कार्य पूरे दिन किया गया़
दो बजे के बाद आइये, तब मिलेगा पैसा : कैश एक्सचेंज कराने बैंक ऑफ बड़ौदा की हरिवाटिका शाखा पहुंचे ग्राहकों को बस एक ही जवाब मिलता रहा. कैश एक्सचेंज का नाम सुनते ही बैंक कर्मी दो बजे के बाद आने की सलाह देते रहे़ शाखा प्रबंधक रत्नेश ने बताया कि कैश अभी नहीं आया है़ मुजफ्फरपुर से कैश दस बजे चला है, दो बजे तक पहुंच जायेगा़ इसके बाद एक्सचेंज का कार्य शुरू कर दिया जायेगा़
शाम तक सेंट्रल बैंक में नहीं पहुंचा कैश : सरकारी दावे के इतर गुरूवार को सेंट्रल बैंक की शाखाओं से कैश नहीं दिया गया है़ ग्रामीण इलाकों में कैश एक्सचेंज जहां पूरी तरह से ठप सा रहा, वहीं सेंट्रल बैंक की बाजार समिति शाखा से शाम चार बजे तक महज 80 हजार रुपये ही एक्सचेंज किये गये. ज्यादातर ग्राहकों को बिना कैश दिये ही लौटा दिया गया. शाखा प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि मोतहारी चेस्ट से पैसा अभी नहीं आया है़ कर्मी पैसा लाने गये हैं. फिलहाल बैंक में उपलब्ध पैसों से काम चलाया जा रहा है़
सेंट्रल बैंक की छावनी शाखा में ग्राहकों ने किया हंगामा : शहर के छावनी स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में गुरूवार को ग्राहकों ने हंगामा शुरू कर दिया़ ग्राहकों का कहना था कि वह दो-तीन घंटे से कतार में लगे हुए हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है़ हंगामे को देखते हुए एलडीएम महेंद्र कुमार व पुलिस मौके पर पहुंच ग्राहकों को समझाने में जुट गई़ एलडीएम ने बताया कि ब्रांच में महज दो कर्मी है, इसकी वजह से जमा, निकासी व एक्सचेंज प्रक्रिया में देरी होने पर ग्राहक नाराज हुए थे. एक अतिरिक्त कर्मी की ड्यूटी लगा दी गई है़
होती रही जद्दोजहद
जिले में बैंकों की 184 शाखाओं पर पूरे दिन लगी रही ग्राहकों की भीड़, सुबह से ही लोग खड़े हो गये थे कतार में
एसबीआइ को छोड़ अन्य बैंकों की शाखाओं में कैश एक्सचेंज पर रहा असर, नहीं हुआ काम
10 नवंबर से चार हजार रुपये बदलने की हुई थी बात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement