27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व शुरू, नहाय खाय आज

लोक आस्था का अनुष्ठान. बाजार में खरीदारों की उमड़ी भीड़, कद्दू की कीमतों में भारी उछाल दिनभर होती रही खरीदारी बाजार में रही रौनक बेतिया : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूजा सामग्रियों समेत अन्य जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. शहर में में पर्व को लेकर […]

लोक आस्था का अनुष्ठान. बाजार में खरीदारों की उमड़ी भीड़, कद्दू की कीमतों में भारी उछाल

दिनभर होती रही खरीदारी बाजार में रही रौनक
बेतिया : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूजा सामग्रियों समेत अन्य जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. शहर में में पर्व को लेकर पांच हजार से भी अधिक अतिरिक्त दुकानें सज गयीं है. पूजा सामग्रियों व फलों की आसमान छूती हुई महंगाइयों के परवाह किये बगैर श्रद्धालु जमकर खरीदारी कर रहे हैं. शुक्रवार के दिन नहाय खाय से शुरु चार दिवसीय पर्व को लेकर काफी चहल पहल देखी जा रही है. छठ पर्व में प्रयुक्त होने वाले केला, नारियल, ईंख, सेव, संतरा,मूली आदि की खरीदारी लोगों ने किया। सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ मीना बाजार में जमी देखी गयी. इसके अलावे नया बाजार , हरिवाटिका, समाहरणालय चौक, आदि चौकों पर पर्व को लेकर कई स्पेशल दुकानें सजी दिखी. अधिक भीड़ को लेकर बाजार पूरे दिन जाम से कराहते रहा. छठ पर्व को लेकर सभी सामानों की कीमत में उछाल दिखी.
कद्दू का भाव रहा आसमान पर : महापर्व छठ के नहाय खाय में कदुआ की प्रधानता रहने के कारण इस बार कदुआ का भाव आसमान पर रहा. बुधवार तक 25 से 30 रुपये पीस बिकने वाला कदुआ कीकीमत गुरुवार को 40 से 70 रुपये तक रहा। देर शाम इसकी कीमत में और उछाल हुआ.
दउरा सुपली भी रहे चिढ़ाते : छठ को लेकर दउरा सुपली बिक्री करनेवालो के भी नखरे कम नहीं रहे. 50 से 100 रुपये पीस सुपली एवं 125 से 300 रुपये प्रति पीस दउरा की बिक्री की गयी. यहीं हालत बेतिया के प्रसिद्ध डगरा की भी रही. हालांकि सुपली दउरा का स्थान पीतल के बने कठरा एवं सुपली के ले लेने से थोड़ी बिक्री पर असर देखा गया फिर भी अन्य दिनो के अपेक्षा इसकी कीमत काफी तेज रही.
चूड़ी लहठी की मांग बढ़ी : छठ को लेकर चूड़ी लहठी के दुकानों पर भी महिलाओं की अप्रत्याशित भीड़ देखी गयी. लहठी दुकानदार फिरोज ने बताया कि इस बार जयपुर के लहठी की मांग ज्यादा है. वहीं नये फैशन के लहठी थ्री पीस चूड़ी की डिमांड ज्यादा रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें