बेतिया/नरकटियागंज : मैनाटांड़ थानाध्यक्ष रफीकुर्ररहमान की पत्नी सब्बा खां ने छत से कूद कर खुदकुशी करने का प्रयास किया है. गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए बेतिया स्थित निजी अस्पताल लाया गया़ हालात नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया़ मामले की सूचना पाकर एसपी विनय कुमार, एसपी राजेश अस्पताल पहुंच मामले का जायजा लिया़ थानाध्यक्ष की पत्नी ने यह कदम तनाव में आकर उठाया है़ घटना शनिवार की रात दस बजे की बतायी जा रही है़
थानाध्यक्ष की पत्नी नरकटियागंज के मुखिया जी चौक स्थित अपने मायके आयीं हुई थी़ अचानक रात के समय वह तीन मंजिल छत से नीचे छलांग लगा दी़ आसपास के लोगों ने उसे पीएचसी मे भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया रेफर कर दिया. बेतिया मे एक निजी क्लिनिक मे इलाज के बाद उसकी गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है. 20 दिन पहले थानाध्यक्ष रफीकुर्ररहमान की चार वर्षीय पुत्र अमान की मौत मैनाटांड़ में बिजली के करंट सें हो गई थी. परिजनों ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद से उसकी मां बराबर सदमे में रह रही थी.