परेशानी. आइसीयू में लगी मशीनें नहीं कर रही हैं काम
जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में आइसीयू का उद्घाटन हो गया है़ उद्घाटन के बाद जिलेवासियों को बेहतर इलाज की संभावनाएं जगी हैं. लेकिन उद्घाटन के दूसरे दिन ही आइसीयू ‘बीमार’ हो गया है़ यानि उसमें लगे कई जीवन रक्षक जांच करनेवाली मशीनें ही काम करना बंद कर दी है़ं जिससे बेतिया में एक बार बेहतर इलाज की बात धरातल पर ही उतरती नहीं दिख रही है़
बेतिया : जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में जैसे-तैसे मंगलवार को उद्घाटन हो गया़ इसके अगले दिन यानि बुधवार को आइसीयू बीमार हो गया. आइसीयू में लगे जीवन रक्षक जांच मशीन ‘कॉडिएस मॉनिटर’ काम नहीं कर है़
मॉनिटर के कार्य खराब होने से गंभीर हालत में आये मरीजों का इलाज इसमें संभव नहीं पायेगा़ कारण है कि गंभीर हालत में आये मरीजों के शरीर के सही फंक्शन की जांच इसी मॉनीटर से होती है़ आइसीयू शुरू होने की खुशी जहां जिले के लोगों को मिली थी़ लेकिन मशीन के दागा देने से आयूसी की व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है़
हालांकि अस्पताल प्रशासन व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा कर रहा है़ एक दिन पहले जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने आइसीयू का उद्घाटन किया था़ डीएम ने प्राचार्य व अस्पताल अधीक्षक को इसकी व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने की हिदायत भी दी थी़ ताकि इलाज कराने आये मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो़ डीएम के लाख हिदायत के बावजूद जीएमसीएच सह एमजेकेअस्पताल प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है़ मरीजों के परिजनों को इससे बहुत ज्यादा परेशानी होती है़