बेतिया : शहर के प्रसिद्ध फिजिसियन डॉ दिलीप कुमार से 30 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. घटना के बाद डॉक्टर का परिवार दहशत में है. इस संबंध में डॉ दिलीप कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने […]
बेतिया : शहर के प्रसिद्ध फिजिसियन डॉ दिलीप कुमार से 30 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. घटना के बाद डॉक्टर का परिवार दहशत में है. इस संबंध में डॉ दिलीप कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने ने बताया है
कि मित्रा चौक के पास लादूराम गोला स्थित उनका निजी क्लीनिक है. उनके मोबाइल फोन पर रात करीब 11.30 बजे फोन नंबर 7255047069 से एक मैसेज आया. इसमें मैसेज करने वाले ने 30 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की
डॉ दिलीप कुमार से
धमकी दी गयी थी. घटना के बाद उनका पूरा परिवार दहशत में जी रहा है.
बता दें कि इससे पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एनएन शाही से भी परचा चिपका कर रंगदारी मांगी गयी थी. इस दौरान अपराधियों ने बम विस्फोट भी किया था. मामले की जांच चल ही रही थी कि अपराधियों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए दूसरी बार किसी चिकित्सक से रंगदारी मांगी है. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार ने बताया कि चिकित्सक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मैसेज वाले नंबर का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मामले से परदा उठ जायेगा.
मोबाइल पर मैसेज भेज कर मांगी गयी रंगदारी
रंगदारी की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी
दहशत में चिकित्सक का परिवार