22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ के नीचे तीन बाइक सवार दबे

राह चलते आयी मौत, बेतिया-अरेराज रोड पर हुआ हादसा बेतिया : शहर से सटे बेतिया-अरेराज रोड पर दुग्ध शीतल केंद्र बरवत के पास मंगलवार को दो बाइक पर सवार तीन लोगों पर एक सूखा हुआ पेड़ गिर गया. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में हरदिया निवासी बरवत सेना पंचायत के […]

राह चलते आयी मौत, बेतिया-अरेराज रोड पर हुआ हादसा

बेतिया : शहर से सटे बेतिया-अरेराज रोड पर दुग्ध शीतल केंद्र बरवत के पास मंगलवार को दो बाइक पर सवार तीन लोगों पर एक सूखा हुआ पेड़ गिर गया. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में हरदिया निवासी बरवत सेना पंचायत के पूर्व सरपंच सुदामा महतो, उनके चाचा उदित महतो व एक ग्रामीण श्रीराम कुमार शामिल हैं. तीनों बाइक से किसी जरूरी काम से बेतिया आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसे में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद व नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार
पेड़ गिरने से
घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
बताया जाता है कि पूर्व सरपंच सुदामा महतो हीरो होंडा बाइक से अपने चाचा उदित महतो के साथ जरूरी काम से बेतिया के िलए निकले. साथ में पल्सर पर ग्रामीण श्रीराम था. जैसे ही तीनों बेतिया-अरेराज मुख्य सड़क पर घरदान पोखरा दुग्ध शीतल केंद्र के पास पहुंचे, तभी एक सूखा हुआ विशाल पेड़ दोनों बाइक पर गिर गया. इसमें दबने से तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस को सूचना दी गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पेड़ के नीचे दबे शवों को निकाला व पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल बेतिया भेज दिया.
मृतकों में पूर्व सरपंच, उनके चाचा
व एक ग्रामीण शामिल
तीनों बाइक से जरूरी काम
के लिए आ रहे थे बेतिया
सूचना पर पहुंचे एएसपी, एसडीएम एसडीपीओ ने की जांच
तीन लोगों की मौत के बाद विलाप करते परिजन. देखें पेज तीन भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें