Advertisement
पंचायती राज की बारीकियों की दी जानकारी
बगहा : प्रखंड बगहा दो मुख्यालय के सभागार एवं ई किसान भवन में त्रिस्तरीय पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ़ बीडीओ अशोक कुमार, बीसीओ सह पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार, बीएओ विनय कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मो इसहाक, ट्रेनर विजय कुमार सिंह, रामकिशुन चौधरी, रचना […]
बगहा : प्रखंड बगहा दो मुख्यालय के सभागार एवं ई किसान भवन में त्रिस्तरीय पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ़
बीडीओ अशोक कुमार, बीसीओ सह पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार, बीएओ विनय कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मो इसहाक, ट्रेनर विजय कुमार सिंह, रामकिशुन चौधरी, रचना सिंह, संजय कुमार, शिवशंकर ठाकुर इसमें उपस्थित थे़ प्रशिक्षण का कार्यक्रम 9 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा.
बीडीओ ने बताया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एवं पंचायती राज संस्थाओं में कार्यरत कर्मियों की क्षमता को विकसित कर संरचना, कार्य पद्धति और उनके दायित्व और अधिकारों की जानकारी दी गयी. ग्राम कचहरी में सरपंच, पंच, ग्राम कचहरी के सचिव एव न्याय मित्रों को ग्राम कचहरी के संचालन एवं नियमों के संबंध में तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बीडीओ ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं का उदभाव एवं विकास निरंतर प्रगति पर है. पूर्व में ब्रिटिश शासन काल में भी पंचायती राज की व्यवस्था थी, पर इसका विस्तार नहीं हुआ था. उधर, ई किसान भवन में प्रमुख, उप प्रमुखप, लेखापाल, रोकड़पाल सहित वाल्मीकिनगर, लक्ष्मीपुर रमपुरवा एवं संतपुर सोहरिया पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण में प्रमुख प्रेमनाथ उरांव, उप प्रमुख मनीष कुमार, बीडीसी लीलाधर महतो, उपेंद्र यादव, तीर्थनारायण खतईत, मनोहर पटवारी, गुड़िया देवी, नीतू देवी, कलावती देवी, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.
भितहा. प्रशिक्षण के तीसरे दिन सेमरबारी और हथुअहवा पंचायत के जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जनप्रतिनिधियों के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गयी. पंचायतों के विकास, ग्राम सभा का कोरम पूरा करने आदि के बारे में जानकारी दी गयी.
शनिवार से मानपुर और चिलवनिया पंचायत के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शुरू होगा. आज के प्रशिक्षण में हथुअहवा पंचायत की नूरजहा खातून, सेमरबारी मुखिया रामाधार यादव, हथुअहवा सरपंच राजेश ठाकुर सहित वार्ड सदस्य एवं पंच शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement