रंगदारी. उद्योगपति रवींद्र के नाम से जारी परचे में रॉयल ने दी चेतावनी, परचे में प्रलोभन भी दिया
Advertisement
तुम हमारा रखो ख्याल, हम तुम्हें बना देंगे सांसद व मंत्री
रंगदारी. उद्योगपति रवींद्र के नाम से जारी परचे में रॉयल ने दी चेतावनी, परचे में प्रलोभन भी दिया पुलिसिया दावे के बीच रॉयल रंगदारी की दुनिया में लगातार अपना जमीन बनाने में कामयाब होती जा रही है़ ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर रॉयल ने शहर में खौफ पैदा कर रही है़ जवाबी कार्रवाई में पुलिस […]
पुलिसिया दावे के बीच रॉयल रंगदारी की दुनिया में लगातार अपना जमीन बनाने में कामयाब होती जा रही है़
ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर रॉयल ने शहर में खौफ पैदा कर रही है़ जवाबी कार्रवाई में पुलिस अपराधियों को जेल भेज रही है, दबिश डाल रही है, छापेमारी कर रही है़ इसके बाद भी वारदातें नहीं थम रहे है़ं राजनेता के बाद अब उद्योगपति रॉयल के निशाने पर आ गये हैं.
बेतिया : रवींद्र जी! हमारी बात फोन पर होती रहती है, इसकी जानकारी किसी को ना हो. इसलिए लेटर भेज रहा हूं. मुझे 15 लाख रुपये की अर्जेंट हैं, इस पैसे से अपने लड़के 1500 करोड़ बनायेंगे. आपको डरने की जरूरत नहीं है.
आप बिल्कुल सेफ हैं. जितनी भी बार शहर में कांड हुआ है. तबतक हम दोनों की बात हुई है. लेकिन, यदि आपका मन पैसे देने का नहीं हुआ और आपने इसमें प्रशासन को शामिल किया तो इसमें आपका ही नुकसान हैं. तुम हमारा ख्याल रखो, हम तुम्हारा ख्याल रखेंगे़ तुम राजनीति में आओ सांसद व मंत्री की सीट मैं दिलाऊंगा.
यह प्रलोभन व चेतावनी है उस रॉयल ग्रुप की, जो आपराधिक व रंगदारी जगत में लगातार अपना सिक्का जमाता जा रहा है़ एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर यह ग्रुप पुलिस की नाकामी दिखा रहा है, संग ही मर्डर, बम विस्फोट करके परचा के संग ही शहर में खौफ भी चस्पा कर रहा है़ बावजूद इसके पुलिस इसे रोकने में नाकाम है़ जबकि रॉयल ग्रुप के मास्टरमाइंड संजीव उर्फ संजू पटेल, सरगना कुनाल ठाकुर, सदस्य सोनू पटेल, शेष पटेल, प्रकाश पटेल, सतीश शर्मा को पुलिस जेल में डाल चुकी है़ बावजूद इसके रॉयल की ओर लगातार वारदातें अंजाम दी जा रही हैं.
प्रशासन में भी हैं अपने आदमी, मिल जायेगा खबर
उद्योगपति के नाम जारी परचे में रॉयल ने दावा किया है उसका कोई कुछ भी नहीं कर सकता है़ प्रशासन में भी उसके आदमी हैं, जो हर प्रशासनिक गतिविधि की उसकी सूचना देते हैं. यदि तुम प्रशासन में जाओगे तो तुरंत मुझे जानकारी मिल जायेगी़ रॉयल ने चेताया है कि प्रशासन को जानकारी देने पर वह उद्योगपति के दौलत, पैसा, इज्जत सबका नुकसान करेगा और जेल भेी भेजवा देगा.
नहीं दोगे पैसा तो भेज देंगे सभी बातों का सबूत
रॉयल का दावा है कि उद्योगपति से जिस फोन पर उसकी बात होती है, उस सिम से किसी और से बात नहीं हुई है़ यदि उद्योगपति उसे पैसा नहीं देते हैं तो वह इसका सबूत भेज देगा़ प्रलोभन देते हुए उसने कहा है कि मैं मुसीबत में हूं, 15 लाख दे दो़ माह भीतर लौटा दूंगा. इसके बाद तुम जो कहोगे वो करूंगा़ उसके दो दिन का समय दिया है, साथ ही तीसरे दिन वह पैसा लेने के उद्योगपति के पास आने की बात कही है. अगर यह बात सही लगे तो सारी परचे पढ़ने के बाद जला देना.
पुलिस को सूचना दे दिया हूं. रॉयल से मेरा कोई संबंध नहीं है. कभी किसी तरह की फोन पर मेरे द्वारा उससे कोई बात नहीं हुई है. मैं इस सबसे अनभिज्ञ हूं. कांग्रेस पार्टी में हूं, हालांकि चुनाव के दौरान पार्टी से नाखुश होकर मैने अपना इस्तीफा दे दिया था.
रविंद्र सिंह, पीड़ित उद्योगपति
अबतक सात वारदातों को अंजाम दे चुका है रॉयल, शंभू सिंह व गलू यादव के हत्या की अब दी है धमकी
पुलिस रॉयल के खुलासे में साबित हो रही नाकाम, शहरवासियों में कायम हो रहा दहशत
व्यवसायी, राजेनता व उद्योगपति हैं रॉयल के निशाने पर, मई से लगातार वारदात को दे रहा अंजाम
इन वारदातों को अंजाम दे चुका है रॉयल
21 मई: शहर के हरिवाटिका चौक पर वेल्डर मिस्त्री को जख्मी कर बालू व्यवसायियों से दस-दस लाख की रंगदारी
27 मई: बस स्टैंड स्थित प्रभावती ड्रग हाउस के मालिक से परचे के जरिए 25 लाख की मांगी गयी रंगदारी, गार्ड पर फायरिंग
02 जून: जदयू जिलाध्यक्ष डा एनएन शाही के आवास पर बम विस्फोट, 35 लाख की रंगदारी
12 जून: अधिवक्ता अश्विनी मिश्र के नौकर श्यामदेव की हत्या
03 जुलाई: प्रज्ञा गैस एजेंसी पर पोस्टर चिपका कर अंजाम भुगतने की चेतावनी
11 जुलाई: साई संजीवनी हॉस्पिटल पर बम विस्फोट, 10-10 लाख की रंगदारी
11 अगस्त : पूर्व ग्रामीण मंत्री व पूर्व जदयू सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के आवास पर बम विस्फोट, 1.20 करोड़ की रंगदारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement