बेतिया : शहर के मीना बाजार स्थित श्री शंकर वस्त्रालय के मालिक को महिलाओं ने हत्या करा देने की धमकी दी है. विरोध करने पर दुकानदार के छोटे भाई को मारपीट कर 6-7 हजार रुपये लूट कर फरार हो गयी. घटना के बाद व्यवसायी का परिवार दहशत में है. इस बारे में लाल बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी निर्मल कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
व्यवसायी को महिलाओं ने दी हत्या कराने की धमकी
बेतिया : शहर के मीना बाजार स्थित श्री शंकर वस्त्रालय के मालिक को महिलाओं ने हत्या करा देने की धमकी दी है. विरोध करने पर दुकानदार के छोटे भाई को मारपीट कर 6-7 हजार रुपये लूट कर फरार हो गयी. घटना के बाद व्यवसायी का परिवार दहशत में है. इस बारे में लाल बाजार निवासी […]
प्राथमिकी बैरिया हाट सरैया के गणेश साह की पुत्री रेखा देवी, रामावती देवी सहित तीन-चार अज्ञात महिलाओं को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में कपड़ा दुकानदार निर्मल कुमार ने बताया है कि सभी महिलाएं दुकान पर आयी.
दुकान पर आने के बाद कपड़ा लेने के दौरान मोल-जोल को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच आरोपी महिलाओं ने हत्या करा देने की धमकी दी. जब व्यवसायी का भाई ने ग्रुप में आये महिलाओं का विरोध किया, तो आरोपी महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की. छह व सात हजार रुपये लूट कर फरार हो गयी.
नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
संतोष झा का शूटर कुंदन
सिंह सीतामढ़ी से गिरफ्तार
बहेड़ी : दोहरे इंजीनियर हत्याकांड में पुलिस ने एक और अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कमलदह गांव के मानिक चौक से कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि कुंदन संतोष झा गिरोह के लिए शूटर का काम करता है. पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के दिन कुंदन व अन्य अपराधी घटनास्थल से एक किमी दूर हथियार से लैस होकर बोलेरो में बैठे थे. दिनदहाड़े एसएच-88 के निर्माण में लगे दो इंजीनियरों की हत्या करनेवाले अपने साथियों का इंतजार कर रहे थे. बोलेरो पर कुंदन के साथ सुबोध दूबे, पिन्टू झा व पिन्टू तिवारी भी
संतोष झा का
मौजूद थे. ब्रजेश व मुकेश नाम के दो इंजीनियरों की पिछले साल 26 दिसंबर को गोलियों से भून दिया गया था. इस मामले में यह 18वीं गिरफ्तारी है. इस कांड के मास्टरमाइंड मुकेश पाठक के गैंग में कुल 36 गुर्गे बताये जा रहे हैं. इनमें एक और नामजद अभियुक्त के फरार होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि पांच अन्य को पुलिस ने चिह्नित कर उनके सत्यापन में जुटी है.
रून्नीसैदपुर के कमलदह गांव से हुई गिरफ्तारी
घटना के दिन साथियों की मदद के लिए बोलेरो में था मौजूद
मामले में अब तक 18 आरोपित हो चुके हैं गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement