साठी (बेतिया) : पंजाब से चुरा कर लाये गये एक करोड़ के सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही थाना क्षेत्र के चांद बरवा निवासी मुख्य आरोपित आलमगीर मियां को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके घर के बेसमेंट व अरहर के खेत में रखे भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक पंखे, कपड़ा, बनारसी साड़ी, पेंट के डब्बे, ग्रीस व मोबिल का गैलन बरामद किया है. बरामद सामान की कीमत एक करोड़ बतायी जाती है.
Advertisement
साठी में एक करोड़ का चोरी का सामान बरामद
साठी (बेतिया) : पंजाब से चुरा कर लाये गये एक करोड़ के सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही थाना क्षेत्र के चांद बरवा निवासी मुख्य आरोपित आलमगीर मियां को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके घर के बेसमेंट व अरहर के खेत में रखे भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक […]
साठी पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि पंजाब से सामानों से भरा कंटेनर चुरा कर लाया गया है. सूचना पर पुलिस ने चांद बरवां व कला बरवा गांव में पूरी रात छापेमारी की. इस दौरान कला बरवा में अरहर के खेत से 40 बंडल चोरी का समान बरामद किया गया. वहीं, चोरी के समान होने के शक पर पुलिस ने तीन घरों में ताला जड़ दिया. इसके बाद अगले दिन पुलिस ने चांद बरवा, काला बरवा व साठी आदि जगहों पर छापेमारी कर इन सामानों को बरामद कर लिया. इस दौरान थाना के निकट स्थित मकान मालिक चांद बरवा निवासी आलमगीर को भी गिरफ्तार किया है.
खली ट्रक पंजाब पहुंचा हो गया फरार. गिरफ्तार आलमगीर पंजाब में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक चलता था. वह माल
साठी में एक
से भरा कंटेनर लेकर अपने गांव चांद बरवा आ गया. माल को खाली कर कंटेनर पंजाब पहुंचाकर फरार हो गया. हालांकि, साठी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि आलमगीर ने बताया है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी, चकिया व गोपालगंज जिले में माल से भरा ट्रक लूटा. इसके बाद चोरी का माल खपाने के लिए अपने गांव चांद बरवा चला आया.
चांद बरवा गांव में पुलिस की छापेमारी
चोरी के सामान के साथ आरोपित आलमगीर मियां गिरफ्तार
पंजाब से कंटेनर में लोड माल
को घर लाया था चालक
अरहर के खेत व घर के बेसमेंट
में छुपा कर रखा था सामान
यह सामान हुआ बरामद
थानाध्यक्ष ने बताया कि आलमगीर के साठी स्थित घर में छापेमारी की गयी. इस दौरान बेसमेंट में कपड़े के बंडल, पेंट के दर्जनों डब्बे, सिलिंग फैन, 20 बंडक बनारसी साड़ी, बिजली के वायर, स्टैंड फैन बमरामद कर लिया गया. छापेमारी टीम में दारोगा रत्नेश वर्मा, कारू मुर्मू, मंजर आलम, जमादार उमाशंकर राय सहित भारी संख्या में पुलिस जवान व चौकीदार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement