28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमणकारी व्यवसायी ने बेतिया राज के सिपाही से की मारपीट

बेतिया : शहर के नेपाली पथ के समीप बेतिया राज के जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर पक्का निर्माण को रोकने गये राज के क्षेत्र सिपाही सुरेश सहनी से व्यवसायी अनिल गुप्ता ने मारपीट की. इस बारे में सिपाही सुरेश सहनी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में योगापट्टी डुमरी […]

बेतिया : शहर के नेपाली पथ के समीप बेतिया राज के जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर पक्का निर्माण को रोकने गये राज के क्षेत्र सिपाही सुरेश सहनी से व्यवसायी अनिल गुप्ता ने मारपीट की. इस बारे में सिपाही सुरेश सहनी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में योगापट्टी डुमरी हाल मोकाम पुरानी गुदारी रहने वाले व्यवसायी अनिल गुप्ता को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में सिपाही सुरेश ने बताया कि है

व्यवसायी अनिल गुप्ता नेपाली पथ के समीप राज के जमीन खेसरा संख्या-5763 पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करा रहा था. जब सिपाही पक्का निर्माण रोका,तो आरोपी ने मारपीट की. सिपाही ने यह भी बताया है कि पूर्व में उक्त जमीन व्यवसायी अनिल गुप्ता के नाम पर बेतिया राज ने आवंटित किया था. लेकिन चार मार्च, 2016 को व्यवसायी अनिल के नाम का एकरारनामा राज ने रद्द कर दिया है. इसके बावजूद भी व्यवसायी पक्का निर्माण करा रहा था. जबकि इसी जमीन पर पक्का निर्माण को लेकर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें