23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरियों के जाने पर नहीं करेंगे आपत्ति

मधुबन : खैरवा के रास्ते विवाद का समाधान मंगलवार को डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेन्द्र राणा के साथ कोठिया व खैरवा के लोगों के साथ सामूहिक बैठक में समाधान कर लिया गया. घटना का जायजा लेने पहुंचे तिरहुत जोन के आइजी सुनील कुमार ने समस्या समधान के बाद बुधवार को मधुबन थाने में आयोजित […]

मधुबन : खैरवा के रास्ते विवाद का समाधान मंगलवार को डीएम अनुपम कुमार व एसपी जितेन्द्र राणा के साथ कोठिया व खैरवा के लोगों के साथ सामूहिक बैठक में समाधान कर लिया गया. घटना का जायजा लेने पहुंचे तिरहुत जोन के आइजी सुनील कुमार ने समस्या समधान के बाद बुधवार को मधुबन थाने में आयोजित प्रेस क्रांफ्रेस में पत्रकारों को दी.

आइजी श्री कुमार ने बताया कि दोनो गुटों के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों की बैठक में घटना के मूल बिंदू पर चर्चा के उपरांत विवादित सड़क या अन्य पथ से कांवरियों के जाने पर सहमति दी. दोनों गुटों में सौहार्द्धपूर्ण माहौल में वार्ता हुई. आईजी ने बताया कि सावन भर विशेषकर प्रत्येक सोमवारी को विवादित मार्ग में पुलिस की तैनाती रहेगी.

विवादित स्थल पर लगेगा सीसीटीवी: आईजी सुनील कुमार ने बताया कि खैरवा जहाँ विवाद हुआ है. वहाँ से कांवरियों या धार्मिक कार्य के दौरान सामूहिक जुलूस के समय सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. किसी भी जुलूस के निकालने के लिये लोगों का प्रशासन से सशर्त्त लाईसेंस लेना होगा. वही स्थानीय दोनों गुटों के लोगो ने किसी मसले के निदान के लिये ग्रामीण स्तर शांति का गठन किया है. वहीं डीजे या साउन्ड सर्विस बजाने की अनुमति नहीं मिलेगी. आइजी पुलिस के अधिकारियों द्वारा धैर्य पूर्ण कार्रवाई के लिये पुलिस कप्तान डीएम व अन्य अधिकारियों की प्रशंसा की. मौके पर बेतिया रेंज के डीआईजी गोपाल प्रसाद, डीएम अनुपम कुमार, एसपी जीतेन्द्र राणा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें