बगहा़ : बगहा के एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश के कारण नेपाल मंगलवार की रात गंडक में 5.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़गा. पिछले कुछ वर्षों में नेपाल द्वारा छोड़े गये पानी का यह अधिकतम स्तर है. सभी स्तरों पर अलर्ट कर दिया गया है.
अभियंताओं को तटबंधों पर रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं बगहा के एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने थाना क्षेत्र में रात भर जग कर गश्ती करें और नदी के किनारे के लोगों को सोने नहीं दें.आदेश का अनुपाल कराने की जिम्मेवारी सर्किल इंस्पेक्टर एवं एसडीपीओ को दिया गया है.मालूम हो कि पहले से हीं गंडक पार के सभी चार प्रखंडों में पहले से हीं बाढ़ की स्थिति है.