जिला सतर्कता अनुश्रवण समिति की बैठक
Advertisement
चंपा, भैना और मसाढ़ू पुल जल्द होंगे चालू
जिला सतर्कता अनुश्रवण समिति की बैठक भागलपुर : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मसाढ़ू पुल की मरम्मत एक माह के भीतर कर ली जायेगी और इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. उन्होंने भैना पुल पर काम शुरू होने और चंपा पुल का भी निर्माण 10 दिनों के भीतर शुरू […]
भागलपुर : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मसाढ़ू पुल की मरम्मत एक माह के भीतर कर ली जायेगी और इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जायेगी. उन्होंने भैना पुल पर काम शुरू होने और चंपा पुल का भी निर्माण 10 दिनों के भीतर शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिला काे टापू नहीं बनने दिया जायेगा और तीनों पुल को चालू करा दिया जायेगा.
सांसद ने शनिवार को जिला सतर्कता अनुश्रवण समिति की बैठक में जिलाधिकारी को तीनों पुल को चालू करने की कार्रवाई की निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने जमुनिया नदी पर किलाघाट सराय रोड पर नया पुल बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के लिए कहा. सांसद ने रन्नूचक में लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद के कारण फंसे रत्तीपुर बैरिया से दिलदारपुर विन्द टोल और दासपुर बालू टोला तक पथ का दोबारा टेंडर निकालने और डेढ़ माह से बंद निर्माण को शुरू कराने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि लालूचक बर्निंग घाट जमुनिया नदी पर निर्मित आरसीसी पुल के संपर्क सड़क के अभाव में पड़ा हुआ है.
विभाग ने तर्क दिया था कि 10 करोड़ के पुल पर 15 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण में ही खर्च होंगे. उन्होंने जिला प्रशासन को उक्त आरसीसी पुल का प्रस्ताव दोबारा बनाने के लिए राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, विधायक अजीत शर्मा, विधायक राम विलास पासवान, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
गलत रिपोर्ट पर ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर को फटकार
सांसद ने बताया कि खरीक प्रखंड में ढोढ़िया जानेवाली सड़क का निर्माण अधूरा है, मगर उसके बारे में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर ने कार्य पूरा होने की रिपोर्ट दी थी. इस पर इंजीनियर को फटकार लगाते हुए सांसद ने गलत रिपोर्ट देने वाले इंजीनियर पर जिम्मेवारी तय करते हुए शोकॉज पूछने का निर्देश दिया. मामले को लेकर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जुलाई 2013 में कार्य शुरू हुआ है और कार्य के नहीं होने के कारण संवेदक को डीबार करके आर्थिक दंड भी लगाया गया.
पीएचइडी के अपूर्ण जलमीनार की डीएम करेंगे जांच : सांसद ने कहा कि पीएचइडी की 54 में से 30 जलमीनार बंद है. उन्होंने डीएम काे मामले की जांच करने और सभी बंद जलमीनार को चालू करने के लिए कहा.
दो वर्ष से घोघा नदी पर पुल अधूरा : सांसद ने कहा कि राजपुर मुरहन पथ में घोघा नदी पर पुल के बारे कार्यपालक अभियंता ने पिछले साल दिसंबर तक कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया था. दो वर्ष बीतने के बाद भी वहां काम अधूरा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement