बेतिया : नव निर्वाचित जिला पार्षद जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और जिले में विकास की एक नई रूप रेखा तैयार होगी इसका मुझे पूरा विश्वास है़. जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव हो जाने के बाद उक्त बातें डीएम लोकेश कुमार सिंह ने दी़. डीएम नव निर्वाचित जिला पार्षदों को विकास भवन में संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि नव गठित जिला परिषद आपसी भेदभाव भूलाकर न केवल अच्छा कार्य करेगा बल्कि जनता की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरेगा यह पूरा विश्वास है़. उन्होंने कहा कि जिला परिषद के विकास और कल्याण के कार्य में प्रशासन पूरा सहयोग मिलेगा.डीएम ने कहा कि पार्षदो को सर्वप्रथम उनके अधिकार,
कर्तव्य और दायित्वो की जानकारी प्रशासन द्वारा दी जाएगी.इसके लिए सभी पार्षदों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि सभी पार्षद नियम संगत कार्यों को कर सके. जनता प्रतिनिधियो का चुनाव यह सोच कर करती है कि वो उनके कसौटियो पर खरा उतर सके. ऐसे में पार्षदो की यह जिम्मेवारी बनती है कि वे जनता की समस्यो के समाघान के लिए हमेंशा तत्पर रहे़. जिला प्रशासन जिले के विकास और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने के लिए कृत संकल्पित हैं. इन योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने में नव निर्वाचित पार्षद अपनी अहम भूमिका निभा सकते है़.