बेतिया : माह भर से मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक अगले माह हटने वाला है़ मंगल बेला आने वाली है़ फिर बैंड, बाजा, बरात संग शहनाई की धुन गूंजने वाली है़ लेकिन, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से इस माॅनसून महज नौ दिन ही वैवाहिक मुहूर्त है़ जो ‘माॅनसून वेडिंग’ से चूकेंगे, उन्हें फिर नवंबर तक की वेटिंग करनी होगी़ इसके बाद नवंबर में ही वैवाहिक लगन शुरू होंगे़ उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पंडित दिवाकर त्रिपाठी के मुताबिक, सात जुलाई को शुक्रदेव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे़ इसके साथ ही वैवाहिक मुहूर्त शुरू हो जायेंगे़
Advertisement
नौ दिन की मॅानसून वेडिंग चूके तो नवंबर तक वेटिंग
बेतिया : माह भर से मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक अगले माह हटने वाला है़ मंगल बेला आने वाली है़ फिर बैंड, बाजा, बरात संग शहनाई की धुन गूंजने वाली है़ लेकिन, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से इस माॅनसून महज नौ दिन ही वैवाहिक मुहूर्त है़ जो ‘माॅनसून वेडिंग’ से चूकेंगे, उन्हें फिर नवंबर तक की […]
हालांकि जुलाई माह में महज 15 ही मुहूर्त रहेंगे़ इस मुहूर्त में शादी-विवाह, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार, मुंडन आदि किये जा सकेंगे़ मुहूर्त सात जुलाई से लगातार 15 जुलाई तक है, हालांकि कुछ मुहूर्त दोषपूर्ण भी है़ं
15 को शयन पर जायेंगे श्री हरि, मांगलिक कार्यों पर ब्रेक : पंडित दिवाकर के मुताबिक, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवशयनी एकादशी है़ इस दिन श्री हरि शयन पर जायेंगे़ लिहाजा मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जायेगा़ इसके बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी प्रबोधिनी एकादशी के दिन हरि शयन से उठेंगे, इसके साथ रुके मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे़ मुहूर्त के अनुसार शादी-विवाह नवंबर व दिसंबर माह में होंगे़
इन दिनों में बजेगी शहनाई
जुलाई: 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 व 15
नवंबर: 16, 23, 24, 25, 30
दिसंबर: 3, 4, 8, 9, 12, 13, 14
जुलाई में महज नौ दिन शुभ मुहूर्त में होंगे शादी-विवाह, इसके बाद चार-माह तक नहीं गूंजेगी शहनाई
सात से 15 जुलाई तक वैवाहिक मुहूर्त, शहर के ज्यादातर मैरेज हाउस अभी से बुक
लगातार मुहूर्त होने से लगातार दावत का मिल रहा निमंत्रण, 15 के बाद मुहूर्त नहीं
तैयारियां जोरों पर, लगातार दावतें
जुलाई माह की मॅानसून वेडिंग को लेकर बेतिया शहर में तैयारी जोरों पर है़ ज्यादातर मैरेज हाउस सभी 15 दिनों के लिए बुक हो चुके है़ं घोड़ा बग्घी, रथ, बैंड बाजा आदि की डिमांड जोरों पर है़ पंडित जी की भी बुकिंग हो रही है़ लगातार शादियों के मुहूर्त होने से दावतें भी लगातार मिली है़ कार्ड आने शुरू हो गये है़ं नारायणी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के डाॅक्टर उमेश कुमार ने बताया कि जुलाई माह के अमूमन सभी वैवाहित मुहूर्त पर उन्हें निमंत्रण कार्ड मिला है़ ईंद पर भी दावत है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement