नप की पहल. तीन लालटेन चौक से सफाई अभियान शुरू
Advertisement
मॉनसून के आने से पहले िमलेगी जलजमाव से मुक्ति
नप की पहल. तीन लालटेन चौक से सफाई अभियान शुरू जल जमाव का दंश झेल रहे शहर वासियों को मॉनसून से पहले निजात मिल जाने की संभावना दिखने लगी है़ नगर सरकार द्वारा शहर के प्रमुख नाला व नालियों की सफाई की विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है़ हल्की सी ही बारिश में जल […]
जल जमाव का दंश झेल रहे शहर वासियों को मॉनसून से पहले निजात मिल जाने की संभावना दिखने लगी है़ नगर सरकार द्वारा शहर के प्रमुख नाला व नालियों की सफाई की विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है़ हल्की सी ही बारिश में जल जमाव का नजारा शहर के कई हिस्सों में दिखना आम बात है़
बेतिया : नगर परिषद द्वारा शहर के प्रमुख नाले की सफाई का कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर किया जा रहा है़ सफाई कार्य हो जाने के बाद शहर के आधे भू-भाग और शहर के मुख्य सड़कों पर होने वाले जल जमाव से निजात मिल जाएगी़
सफाई कार्य होता देख शहरवासियों में इस बात की उम्मीद दिखने लगी है कि आने वाले दिनों में कम से कम जल-जमाव जैसे गंभीर समस्या से रूबरू तो नहीं होना पड़ेगा़ नगर के प्रमुख नाला में से एक गंज नम्बर एक से निकलकर लाल बाजार, तीन लालटेन, कमलनाथ नगर के कुछ हिस्सों से गुजर कर स्टेशन के समीप से होते हुए लाल गढ़ के समीप अंधरी चंधरी नदी में मिल जाता है़ नगर परिषद इसे निजी हाथों से सफाई के लिए 34 लाख रुपये खर्च करेगा़
अतिक्रमण के कारण सफाई में हो रही परेशानी: नाला के दोनो किनारे अतिक्रमण के कारण मजदूरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है़ सबसे खराब स्थिति तीन लालटेन चौक के पास और लाल बाजार के पास है़ यहां साफ-सफाई करने वाले मजदूरों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वो नाले का कचरा उठा कर आखीर रखे तो रखे कहा़
सफाई कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि नाली से निकलने वाले कचरे को रखने और हटाने में परेशानी हो रही है़ दोनों किनारे बहुमंजिला इमारते साफ सफाई में सबसे बड़ी बाधा है़
नगर सरकार ने शहर को जलजमाव से मुक्त कराने का चलाया अभियान
34 लाख रुपये की लागत से साफ किये जायेंगे शहर के सभी प्रमुख नाले
अब यहां नहीं होगा जलजमाव
सोआ बाबू चौक
खुदाबख्श चौक
आमना उर्दू हाइस्कूल
राज इंटर हाइस्कूल
रेड क्रॉस रोड
मीना बाजार
चलाया जा रहा लगातार अभियान
शहर के सभी प्रमुख नाला व नालियों की सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है़ मॉनसून से पहले पूरे नाला व नाली की साफ सफाई करा लेने के लिए नगर परिषद कृत संकल्पित है़
विपिन कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement