गोलबंदी कराने में जुटे हैं कई िदग्गज
Advertisement
प्रखंड प्रमुख की कुरसी को ले नोट व हथियार लाइसेंस का खेल!
गोलबंदी कराने में जुटे हैं कई िदग्गज बेतिया : लौरिया में प्रखंड प्रमुख की कुर्सी के लिए घमशान तेज हो गया है़ प्रमुख की कुर्सी पाने के लिए जादूई संख्या बल के लिए प्रत्याशी किसी भी हद तक उतर गये हैं. प्रमुख की रेस में प्रखंड राजनीति के धुरंधर शंभूनाथ तिवारी, परमानंद ठाकुर एड़ी-चोटी एक […]
बेतिया : लौरिया में प्रखंड प्रमुख की कुर्सी के लिए घमशान तेज हो गया है़ प्रमुख की कुर्सी पाने के लिए जादूई संख्या बल के लिए प्रत्याशी किसी भी हद तक उतर गये हैं. प्रमुख की रेस में प्रखंड राजनीति के धुरंधर शंभूनाथ तिवारी, परमानंद ठाकुर एड़ी-चोटी एक किये हुए हैं.
वहीं इस लड़ाई में सबसे ज्यादा दिलचस्प मोड़ लौरिया विधान सभा में चुनाव हारे राजद नेता रणकौशल सिंह के दखलअंदाजी से आ गया है़ उनके पक्ष के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-12 से विजयी अब्दुल मियां कुर्सी के लिए दावा ठोक रहे हैं.
इसके अलावे शहनाज खातून के भी चुनावी मैदान में कूदने का कयास लगाया जा रहा है़ सूत्रों की मानें तो प्रमुख की कुर्सी पर अपने समर्थक को बैठाने के लिए एक नेता दो लाख नगद, एक बाइक व हथियार की लाइसेंस दिलाने की पेशकश कर समिति सदस्यों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत हद तक वे कामयाब भी हुए हैं. लेकिन राजनीतिक धुरंधरों के सामने उनकी एक नहीं चलने की बात कही जा रही है़
अधिकांश समिति अंडरग्राउंड, नेपाल में होने का अनुमान : पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद से हीं प्रमुख की कुर्सी के दावेदार समिति सदस्यों पर डोरा डालना शुरू कर दिया था. हाल के दिनों में दो-चार समिति सदस्यों को छोड़ दिया जाय,तो अधिकांश समिति सदस्य अंडरग्राउंड हो गये हैं. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि जादूई आंकड़ा पाने के लिए समिति सदस्यों को नेपाल पहुंचा दिया गया है़ ताकि कुर्सी पाने में किसी तरह की बाधा नहीं आये़
चाचा तो नहीं गये, भैया हर जगह टेक चुके हैं माथा : यूं तो पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद चाचा अपने घर पर दरबार लगाये रहे. लेकिन भैया तो मतगणना केन्द्र से लेकर विजयी समिति सदस्यों के घर का चौखट को टेके़ इनकी इस सहृदयता की चर्चा खूब हुई. भैया तो इसके माध्यम से प्रमुख की कुर्सी अपने लोगों को दिलाने की पहल भी शुरू कर दी़
बहुत कामयाब भी हुई. शुरूआत में तो इनके पक्ष में अच्छी-खासी संख्या में समिति भी आ गयी. लेकिन समय के साथ सदस्य घसकना भी शुरू कर दिये. हालांकि भैया अब भी चाचा को पटकनी देने का दावा कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है,तो भैया का लौरिया प्रखंड में कद और भी उच्चा हो जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement