19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया मनुआपुल थाने का घेराव

गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण हुए आक्रोशित, शुक्रवार की सुबह थाना पहुंचकर िकया हंगामा , की नारेबाजी बेतिया : पंचायत चुनाव के विवाद में हीरा पाकड़ के एक ग्रामीण को मनुआपुल पुलिस को गिरफ्तार करना महंगा पड़ा़ गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हो गये़ शुक्रवार की सुबह थाना पहुंचकर हंगामा करते हुए थाने का […]

गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण हुए आक्रोशित, शुक्रवार की सुबह थाना पहुंचकर िकया हंगामा , की नारेबाजी
बेतिया : पंचायत चुनाव के विवाद में हीरा पाकड़ के एक ग्रामीण को मनुआपुल पुलिस को गिरफ्तार करना महंगा पड़ा़ गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीण आक्रोशित हो गये़ शुक्रवार की सुबह थाना पहुंचकर हंगामा करते हुए थाने का घेराव कर किया किया़ जिसके कारण मनुआपुल थाना में घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा है़ ग्रामीणों का आरोप था कि मनुआपुल पुलिस विरोधियों के पक्ष में आकर दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार की है़ वे दिनेश की रिहाई की मांग कर रहे थे़ थाना घेराव की सूचना मिलते हीं सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा,पुलिस निरीक्षक अमानुल्लाह खां, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार मनुआपुल पहुंचे़ आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास करते रहे़
लेकिन आक्रोशित ग्रामीण गिरफ्तार दिनेश कुशवाहा को छोड़ने की मांग पर डटे रहे़ ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस पदाधिकारियों को झुकना पड़ा व गिरफ्तार दिनेश को थाने से छोड़ना पड़ा़ दिनेश के थाने से छूटने के बाद ग्रामीण माने व अपने विरोध को वापस लिये़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हीरा पाकड़ के अमरदेव महतो व मुन्ना साह पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया पद के लिए चुनाव लड़े थे़ दोनों चुनाव हार गये़ इसी बीच इसी गांव के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-31 से जिप सदस्य के रूप मंसूर आलम चुनाव में विजयी रहे थे़ चुनाव जीतने के बाद गांव में जश्न मनाया जा रहा था़
इसी बीच अमर देव व मुन्ना के समर्थक आपस में भिड़ गये़ दोनों तरफ से बंदूकें भी तनी व फायरिंग भी किया गया़ उक्त विवाद को लेकर अमरदेव व मुन्ना ने मनुआपुल थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया़ पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की जगह गुरुवार को पंचायत बैठायी़ पंचायत में बात नहीं बनने के कारण पुलिस दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर थाने लायी़ इसी को लेकर ग्रामीण भड़क गये व शुक्रवार की सुबह थाने का घेराव किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें