लापरवाही. भर्ती रोगियों के लिए नहीं बना भोजन
Advertisement
डीएमसीएच मेंे भूख से बिलबिलाते रहे मरीज
लापरवाही. भर्ती रोगियों के लिए नहीं बना भोजन दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती मरीज भूख से गुरुवार को पूरे दिन बिलबिलाते रहे. उन्हें खाना नहीं मिला. गरीब मरीज के परिजन इसके लिए इधर से उधर भटकते रहे. वहीं रोगी खाना मिलने की राह देखते रहे, लेकिन शाम तक उन्हें भोजन नहीं दिया […]
दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती मरीज भूख से गुरुवार को पूरे दिन बिलबिलाते रहे. उन्हें खाना नहीं मिला. गरीब मरीज के परिजन इसके लिए इधर से उधर भटकते रहे. वहीं रोगी खाना मिलने की राह देखते रहे, लेकिन शाम तक उन्हें भोजन नहीं दिया गया. निर्धन व बेसहारा मरीज पानी पी-पीकर दिन भर भूख मिटाने की जद्दोजहद करते रहे. आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि अस्पताल के पदाधिकारियों को इसकी खबर तक नहीं लगी. जब उपाधीक्षक डा. बालेश्वर सागर को इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि पता लगाते हैं, अगर ऐसा हुआ है तो डायटीशियन के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
अस्पताल में भर्ती कई मरीजों के परिजनों ने बताया कि आज उन्हें खाना मिला ही नहीं. अक्सर ऐसा होता है. आज तो पूरे दिन खाना नहीं मिला. औषधी विभाग में भर्ती मरीज के परिजन कृष्णानंद पोद्दार ने बताया कि इलाज के लिए वे अपने पुत्र को लेकर डीएमसीएच आये थे. अस्पताल के लिए औषधी विभाग में वह भर्ती है. सुबह से खाने को उनके मरीज को कुछ नहीं दिया गया है. कुछ इसी तरह की बात इसी विभाग में भर्ती रमाकांत पासवान,
सर्जरी विभाग में भर्ती परमानंद ठाकुर कई मरीज व उनके परिजनों ने कही. डायटीशियनका कहना था कि गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं रहने के कारण खाना बनाने में देर हुई. हाउनका कहना था कि देर शाम मरीजों को खाना दे दिया गया. अब देखने वाली बात यह है कि सुबह का नास्ता व दोपहर का भोजन देर शाम देकर क्या मरीजों के साथ न्याय हो रहा है. सवाल यह भी उठता है कि डीएमसीएच में दूर-दराज से अधिकांश गरीब तबके के मरीज आते हैं तो सिलिंडर की व्यवस्था क्यों नहीं की गयी. यह प्रक्रिया नित्य
की है.
रसोई गैस की अनुपलब्धता बनी वजह
मरीजों को संतुलित भोजन देने का है निर्देश: डीएमसीएच में मरीजों की मुफ्त चिकित्सा के साथ ही पथ्य देने की भी व्यवस्था सरकार ने दे रखी है. इसके लिए डायटिशियन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन्हें मरीजों को आवश्यकता के अनुरूप संतुलित भोजन नित्य देने का निर्देश है. इसके लिए अलग से फंड की भी व्यवस्था सरकार की ओर से की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement