दरभंगा : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दर्ज मारपीट के एक मामले में रंगदारी की बात गुरुवार को सामने आयी. इसमें अभियुक्त ने घर में घुसकर न केवल मारपीट की, बल्कि सामान को तोड़फोड़ डाला. इस मामले को लेकर पीड़ित लक्ष्मीसागर निवासी रहमती खातून ने आवेदन दिया. उनका कहना है कि मेरे पति सउदी अरब में रहते हैं. एक माह पूर्व रहमत अली ने चुनाव लड़ने के नाम पर बतौर रंगदारी 50 हजार रुपये की मांग की थी.
नहीं देने पर जान मारने की धमकी दे रहे थे. गत सात जून की देर रात वे अपने सहयोगियों के साथ हथियार से लैश होकर घर में घुस आये. मारपीट की. सोने का चेन छीन लिया. घर में रखे सामान को भी तोड़फोड़ दिया. विवि थानाध्यक्ष ने इस तरह की किसी घटना से इनकार कर दिया.