मौसम का मिजाज
Advertisement
दोपहर के दो बजे ही रात-सा नजारा, हुई झमाझम बारिश
मौसम का मिजाज दिन के उजाले में एकाएक अंधियारा छा जाने से हैरान हुए लोग, सड़कों पर लाइट जलाकर दौड़ते दिखे वाहन सुहाना हुआ मौसम, गरमी से मिली राहत, लोगों ने बारिश का उठाया लुत्फ बाजार में निकले बारिश में फंसे, डेढ़ घंटे की बारिश में बाद शहर में चहुंओर दिखा जलजमाव सड़कों पर कीचड़ […]
दिन के उजाले में एकाएक अंधियारा छा जाने से हैरान हुए लोग, सड़कों पर लाइट जलाकर दौड़ते दिखे वाहन
सुहाना हुआ मौसम, गरमी से मिली राहत, लोगों ने बारिश का उठाया लुत्फ
बाजार में निकले बारिश में फंसे, डेढ़ घंटे की बारिश में बाद शहर में चहुंओर दिखा जलजमाव
सड़कों पर कीचड़ होने से राहगीरों को हुई खासा परेशानी, नालियां भी उफनाई
बेतिया : मौसम का मिजाज एकाएक शनिवार को बदल गई़ दोपहर के दो बजे मौसम ने ऐसा करवट लिया कि लोग हैरान हो गए़ अचानक तेजी से बादल घिरे और मंजर बिल्कुल रात सा हो गया. हालात ऐसे बन गये कि वाहनों को दिन में ही लाइट जला कर चलना पड़ा.
दोपहर के दो बजे कड़ाके की धूप की जगह लोगों ने रात का एहसास कर लिया़ थोड़ी देर के बाद तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई और फिर झमाझम बारिश होने लगा़ बेतिया रेलवे स्टेशन पर अंधेरा छा जाने से यात्री खासा परेशान दिखे़ अंधेरा और बारिश में यात्री अपना सामान बचाने के लिए मशक्कत करते रहे. कई वर्षो के बाद दिन में रात का नजारा देख कर लोग आश्चर्य में पड़े रहे. इधर, बाजार में निकले लोग भी बारिश में फंस गये़
करीब डेढ़ घंटे की बारिश के बाद मौसम साफ हुआ, लेकिन शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया़ खासकर मीना बाजार, सोआ बाबू चौक, खुदाबख्श चौक, गुलाब बाग, उज्जैन टोला, संतकबीर चौक, राजकचहरी समेत अन्य स्थानों पर लबालब पानी भर गये़ कुछ मुहल्ले में तो नालियों का पानी भी उफनाकर बहने लगा़ इस डेढ़ घंटे की बारिश में ही शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई़ सड़कों पर किचकिच होने से राहगीरों को खासा मुसीबन झेलनी पड़ी़
सुहाना हुआ मौसम : शनिवार की सुबह ही धूप हो गई थी़ दोपहर के एक बजे तो पारा अपने अधिकतम पर आ गया और कड़ाके की धूप से लोग परेशान दिखे़
इसी बीच दो बजे अचानक उमड़-घूमड़ आये बादलों ने मौसम की फिजा की बदल दी़ अंधियारा छा गया और बारिश होने लगी़ शाम तक मौसम सुहाना बना रहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement