मझौलिया : दो जून से शुरू होने वाली मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था समेत प्रत्याशियों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ जितेंद्र राम ने निर्वाचन के आरओ तथा एआरओ समेत कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया़
Advertisement
मतगणना के लिए बनाये जायेंगे 24 काउंटर
मझौलिया : दो जून से शुरू होने वाली मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था समेत प्रत्याशियों को बेहतर सुविधा दिलाने के लिए प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ जितेंद्र राम ने निर्वाचन के आरओ तथा एआरओ समेत कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया़ प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि पंचायती राज अधिनियम 2006 के नियम […]
प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि
पंचायती राज अधिनियम 2006 के नियम 48 के अंतर्गत जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति के लिए प्रत्याशी समेत तीन काउंटिंग एजेंट मतगणना कक्ष में रहेंगे़ पहले ही प्रत्याशी तथा उनके अभिकर्ता को पहचान पत्र दे दिया गया है़ आपातकालीन स्थिति में प्रत्याशी अलग से एक काउंटिंग एजेंट के लिए प्रपत्र 12 का तीन प्रति फोटो युक्त देकर मतगणना के लिए अनुमति ले सकते है़ वार्ड सदस्य तथा ग्राम कचहरी पद के लिए स्वयं प्रत्याशी ही मतगणना कक्ष में रह सकते है़
मतगणना सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रत्येक पंचायत के बुथवार बनाये गये 24 काउंटर पर होगी़ किसी भी प्रकार का शिकायत नहीं हो इसके लिए 30 मई के पहले चुनाव मतगणना कर्मियों की बैठक की जायेगी़ मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी दीपक कुमार वर्मा, राकेश रौशन, प्रधान सहायक दिलीप आदि मौजूद रहे़
28 मई को रतनमाला व लालसरैया में होगा चुनाव: मझौलिया. 28 मई को रतनमाला पंचायत के बूथ संख्या 09 तथा लालसरैया पंचायत के बूथ संख्या 340 पर वार्ड सदस्यों के मतदान के लिए मतदान कर्मी समेत सामग्री की तैयारी कर लिया गया है़ इसकी जानकारी प्रखंड प्रधान सहायक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने दी़ बताया कि 18 मई को रद्द किये गये रतनमाला पंचायत के बूथ संख्या 9 राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया भवन तथा लाल सरैया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय लालसरैया पूर्वी भाग पर मतदान कराया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement