पंचायत चुनाव . 2575 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में हुई बंद
Advertisement
मझौलिया में 65 फीसदी मतदान
पंचायत चुनाव . 2575 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में हुई बंद मझौलिया में 65 फीसदी मतदान पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान संपन्न रतनमाला पंचायत के बूथ संख्या 9 पर वार्ड सदस्य का मतदान स्थगित मझौलिया :पंचायत चुनाव के सातवें चरण में मझौलिया में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ कड़ी धूप के बावजूद भी लोगों […]
मझौलिया में 65 फीसदी मतदान
पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान संपन्न
रतनमाला पंचायत के बूथ संख्या 9 पर वार्ड सदस्य का मतदान स्थगित
मझौलिया :पंचायत चुनाव के सातवें चरण में मझौलिया में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ कड़ी धूप के बावजूद भी लोगों ने मतदान किया़ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस -प्रशासन तैनात दिखी़ एसडीएम सुनील कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार, चुनाव कार्य जायजा लेते रहे़ मिली जानकारी के अनुसार सातवें चरण में 65 फीसदी मतदान पडे़
डीएम व एसपी ने जायजा लिया: कई बूथों का डीएम व एसपी ने जायजा लिया़ मझौलिया प्रखंड में 2575 प्रत्याशियों अपनी किस्मत अजमा रहे है़ं सुबह में सारे कामों को स मय से निपटा कर वोटर, मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध हो गये़
वहीं महिलाएं भी पीछे नहीं रही़
वहीं मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे डीएम लोकेश कुमार सिंह, एसपी विनय कुमार, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम सुनील कुमार, कंट्रोल रूम में मतदान केंद्रों का लोकेशन लेने के बाद मझौलिया गांव के नहर के पास मतदान केंद्र संख्या 179 तथा 180 का निरीक्षण करने के बाद धोकराहां पंचायत के बूथ संख्या 69, 70 तथा 71 का निरीक्षण किया़
डीएम लोकेश कुमार सिंह ने मतदाताओं से कहा कि डरे नहीं, निर्भिक होकर मतदान करे .वहीं मोटर साइकिल दास्ता के साथ थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर बूथों पर फ्लैग मार्च करते रहे़ वहीं एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि रतनमाला पंचायत के बूथ संख्या 9 पर वार्ड सदस्य का मतदान स्थगित कर दिया गया है़ क्योंकि वार्ड सदस्य का बैलेट पेपर सादा था़
बारवा सेमरा घाट पंचायत के बूथ संख्या 90 तथा 91 पर एक महिला मतदाता के द्वारा डबल मत देने के मामले में दो गुटों के बीच मतदान केंद्र के बाहर झड़प हो गयी़ जिसको शांत कराने के लिए पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी़
बारवा सेमरा घाट पंचायत के बूथ संख्या 90 व 91 पर झड़प, लाठीचार्ज
पदाधिकारियों से प्रखंड कार्यालय गुलजार रहा
कंट्रोल रूम में चार टेबुल, आरटीपीएस कार्यालय में 6 टेबुल लगाये गये थे़ प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी प्रधान सूरज कुमार ने बताया कि पंचायतों के सभी बूथों पर किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसके लिए चार जोन में 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे़ सुरक्षा का विशेष तैयारी की गयी थी़ नियंत्रण कक्ष में कक्ष प्रभारी प्रखंड सहायक पूनम कुमारी, लेखापाल दीक्षा कुमारी, संगीता देवी आदि मौजूद रहे़ वहीं प्रोग्राम पदाधिकारी शीलभूषण के साथ प्रखंड के सभी पंचायतों का निरीक्षण आर्बजरबर एसके चौहान ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement