बेतिया : स्थानीय विपिन हाई स्कूल परिसर स्थित बाबा भीम राव अम्बेडकर छात्रावास के प्लस टू के छात्र भी अपना शिकायत लेकर सोमवार को समाहरणालय पहुंचे़ कल्याण पदाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप छात्रों ने हॉस्टल की कुव्यवस्था से रूबरू कराया़ कहा, सर हमारे हॉस्टल में पानी पीने के लिए नल, शौचालय, पढ़ने के लिए बिजली […]
बेतिया : स्थानीय विपिन हाई स्कूल परिसर स्थित बाबा भीम राव अम्बेडकर छात्रावास के प्लस टू के छात्र भी अपना शिकायत लेकर सोमवार को समाहरणालय पहुंचे़ कल्याण पदाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप छात्रों ने हॉस्टल की कुव्यवस्था से रूबरू कराया़ कहा, सर हमारे हॉस्टल में पानी पीने के लिए नल,
शौचालय, पढ़ने के लिए बिजली और गरमी में पंखा भी नहीं है़ ऐसे में हमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है़ मांग किया कि, इन कमियों को जल्द दूर किया जाय़ ताकि हम छात्र अपने कॅरियर पर फोकस कर सके़ छात्रों ने यह भी बताया कि नल नहीं होने से उन्हें नहाने और पीने की पानी के लिए समस्या उठानी पड़ रही है़ शिकायत करने वाले छात्रों में राईश लाल कुमार, संदीप अम्बेडकर, तेजनारायण कुमार, निप्पू कुमार पासवान, आदित्य कुमार, शत्रुघ्न कुमार, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, राजन कुमार, नीरज राम आदि मौजूद रहे़
मेडिकल छात्र बोले, बदल दें हमारा हॉस्टल
डीएम को दिया शिकायती पत्र
कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल, अन्यथा बेहतर हो कोई विकल्प Áकॉलेज के लेक्चर रूम में हो समुचित व्यवस्था Á संसाधन-व्यवस्था हो दुरूस्त, विकसित करें ंइंफ्रास्ट्रक्चर
कैसे रहें डीएम सर
छात्रावास में रहकर अपना कॅरियर संवार रहे छात्रों का धैर्य सोमवार को टूट पड़ा़ छात्रावास अधीक्षक, कॉलेज प्रशासन से कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर छात्र सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे गये़ डीएम लोकेश सिहं को सामने पाकर शिकायतों की झड़ी लगा दी़ सारा दर्द एक मिनट में बयां कर दी़ कहा- डीएम सर हॉस्टल में कोई सुविधा ही नहीं है, हम कैसे रहे?