डीटीओ कार्यालय में हेरफेर का मामला
Advertisement
डीटीओ कार्यालय की एडीएम ने की जांच
डीटीओ कार्यालय में हेरफेर का मामला बेतिया : डीटीओ कार्यालय में 15.68 लाख के हेरफेर के मामले में गिरफ्तार दो कर्मियों के खुलासे के बाद जिले में खलबली मच गई है़ एक ओर जहां दोनो कर्मियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है़ वही दुसरी ओर डीटीओ कार्यालय में जांच पड़ताल का दौर भी शुरू […]
बेतिया : डीटीओ कार्यालय में 15.68 लाख के हेरफेर के मामले में गिरफ्तार दो कर्मियों के खुलासे के बाद जिले में खलबली मच गई है़ एक ओर जहां दोनो कर्मियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है़ वही दुसरी ओर डीटीओ कार्यालय में जांच पड़ताल का दौर भी शुरू हो गया है़ इसी मामले में गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे एडीएम अंसार अहमद जांच के लिए डीटीओ कार्यालय पहुंचे़ डीएम के निर्देश पर पहुंचे
एडीएम श्री अहमद ने डीटीओ कार्यालयों की दस्तावेजों आदि की गहनता से जांच की़ हालांकि जांच में क्या मिला इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है, पर माना जा रहा है कि इस जांच में कुछ अहम सबूत मिले है़ करीब आघे घंटे तक चली इस जांच के दौरान डीटीओ कार्यालय में हड़कंप की स्थिति रही़ इस संदर्भ में एडीएम ने बताया कि जांच की गयी है़ शुक्रवार को जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा जायेगी़
गला बचाने में जुटे अफसर-कर्मी
डीटीओ कार्यालय हेरफेर मामले में एक-एक करके अफसर कर्मियों की संलिप्तता उजागर हो रही है़ इसको लेकर सभी अपना गला बचाने की जुगत में जुट गये है़ं सूत्रों के मुताबिक, उपर तक की पहुंच का भी इस्तेमाल किया जा रहा है़
गजब! मई में ही काट दिये थे दिसंबर के वाहन टैक्स
डीटीओ कार्यालय के घोटालेबाज कर्मियों की करतूत, घोटाला करने में माहिर बन गये थे सभी
पूर्व में तैनात रहे डीटीओ-एमवीआई भी संदेह के दायरे में, हो सकती है पूछताछ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement