बैटरी में डालने के लिए कोल्ड ड्रिंक के बोतल में रखा गया था एसिड
Advertisement
कोल्ड ड्रिंक समझ मासूमों ने पी ली एसिड, गंभीर
बैटरी में डालने के लिए कोल्ड ड्रिंक के बोतल में रखा गया था एसिड बेतिया/मैनाटांड़ : शेखवा बसंतपुर गांव में कोल्ड ड्रिंक समझ कर दो मासूमों ने एसिड पी ली. जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गयी. घटना रविवार की देर शाम की बतायी गयी है. हालत गंभीर देखते हुए आनन-फानन में परिजनों ने दोनों […]
बेतिया/मैनाटांड़ : शेखवा बसंतपुर गांव में कोल्ड ड्रिंक समझ कर दो मासूमों ने एसिड पी ली. जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गयी. घटना रविवार की देर शाम की बतायी गयी है.
हालत गंभीर देखते हुए आनन-फानन में परिजनों ने दोनों मासूमों को इलाज के लिए मैनाटांड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये. जहां मासूमों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एमजेके अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया. जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बावत बताया जाता है
कि बसंतपुर के मुन्ना आलम के घर कोल्ड ड्रिंक मजा के बोतल में बैट्री में डालने के लिए एसिड रखा गया था. मुन्ना आलम के पांच वर्षीय पुत्री गुडि़या खातून व शेख मुस्तुफा के पांच वर्षीय पुत्र सदरे आलम रविवार की देर शाम खेल रहे थे. खेलते-खेलते बच्चों की नजर कोल्ड ड्रिंक के बोतल में रखी एसिड पर पड़ी. दोनों मासूम एसिड को कोल्ड ड्रिंक समझ कर पी गये. एसिड पीने के बाद दोनों बच्चे बेहोश हो गये. परिजन आनन-फानन में मासूमों को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. खबर लिखे जाने तक दोनों मासूमों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement