28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, पेड़ से ताड़ी उतारने में पुलिस कर रही है परेशान

बेतिया : सर, पेड़ से ताड़ी उतारने वाले कामगारों को पुलिस पदाधिकारी परेशान कर रहे हैं. साथ हीं धमकी दे रहें कि शराब के केस में फंसा कर अंदर कर देंगे. गुरुवार को जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह के जनता दरबार में पहुंच कर पासी समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पासी समाज के लोगों ने […]

बेतिया : सर, पेड़ से ताड़ी उतारने वाले कामगारों को पुलिस पदाधिकारी परेशान कर रहे हैं. साथ हीं धमकी दे रहें कि शराब के केस में फंसा कर अंदर कर देंगे.

गुरुवार को जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह के जनता दरबार में पहुंच कर पासी समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पासी समाज के लोगों ने आवेदन देकर शिकायत की. डीएम को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सरकार ताड़ी के सार्वजनिक जगहों पर बिक्री पर रोक लगायी है. या न पेड़ से ताड़ी उतार करने पर.

ताड़ी कामगारों के पेड़ पर चढ़ने से पुलिस बना कर रही है. जबकि ताड़ी उतराने के लिए बार-बार पेड़ पर चढ़ना जरूरी होता है. प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय पासी समाज के जिलाध्यक्ष डीपी चौधरी, नागेन्द्र चौधरी,बासुदेव चौघरी आदि शामिल रहे.

सर, ससुराल वालों ने जहर पिलाने का किया प्रयास : बेतिया. सर, पति ने कोर्ट में बांड बनाया कि वह उसे प्रताडि़त नहीं करेगा. बांड बनने के बाद केस उठा ली. अब 4 अप्रैल को ससुराल वालों के साथ मिल कर मारपीट कर जहर पीलाने का कोशिश कर रहा था. किसी तरह जान बचाकर भागी. गुरूवार को एसपी के जनता दरबार में पहुंची पूर्वी चंपारण जिले के पलनवा थाना के गाद बहुअरी के नुरैशा खातून एसपी विनय कुमार को आवेदन देकर गुहार लगायी.
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साठी थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं मैनाटांड थाना कांड संख्या 105/ 016 के वादी ने एसपी को आवेदन देकर कहा कि केस के आरोपी घुसूकपुर के अख्तर अंसारी, झखड़ अंसारी, अनवर अंसारी आदि पर कोर्ट से वारंट निर्गत हुआ है. आरोपियों के पक्ष में आकर थानेदार गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं. वहीं सभी आरोपियों को थाने से जमानत मिल चुका है. मौके पर एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी सुमन सुरभ आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें