बेतिया : पश्चिम बंगाल से चले प्री माॅनसून की वजह से उमड़-धुमड़ रहा बादल दोपहर में राहत बनकर बरसा. तापमान अन्य दिनों की अपेक्षा 8 डिग्री सेल्सियन नीचे तक आ गयी. पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहा. बारिश होने से हर किसी ने राहत महसूस की. धूप व गरमी से से बेहाल पशु-पक्षी, आमजन के अलावे फसलों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद रहा.
Advertisement
बंगाल से चंपारण पहुंचा राहत का ”प्री माॅनसून”
बेतिया : पश्चिम बंगाल से चले प्री माॅनसून की वजह से उमड़-धुमड़ रहा बादल दोपहर में राहत बनकर बरसा. तापमान अन्य दिनों की अपेक्षा 8 डिग्री सेल्सियन नीचे तक आ गयी. पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहा. बारिश होने से हर किसी ने राहत महसूस की. धूप व गरमी से से बेहाल पशु-पक्षी, आमजन के […]
मौसम विभाग की माने तो दो दिन तक प्री मानसून चंपारण में रहेगा. इस दौरान जिले के हिस्सों में मौसम सुहाना बना रहेगा. कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की-फुल्की बारिश होगी. ओले पड़ने की भी संभावना है. इधर, बुधवार की दोपहर हुई बारिश से शहर में किचकिच भी हो गया. सड़कें कीचड़ से सन गयी. नालियां भी उफना गये. हालांकि मौसम सुहावना बना रहा.
हरी सब्जी, मक्का, मूंग के लिए अमृत
कृषि विज्ञान केंद्र माधोपुर के कार्यक्रम समन्वयक डा सुधीर दास ने बताया कि खड़ी फसलों के लिए हल्की-फुल्की बारिश वरदान साबित होगी. लेकिन, यदि फसलें काटकर खेत में पड़े हैं, वे खराब हो जायेंगे. बूंदाबांदी से हरी सब्जियांं, मक्का, मूंग की फसल अच्छी होगी. बारिश से खेतों में नमी बढ़ जायेगी. इससे अंकुरण तेजी से होगा. आम और लीची के लिए भी यह बारिश फायदेमंद हैं. लेकिन यदि तेज हवाएं चलती हैं तो इससे आम के टिकोले को नुकसान होगा.
पर बरतें सावधानी : गरमी से राहत तो मिली है. लेकिन, तापमान में अचानक कमी और फिर दो दिन बाद तापमान बढ़ने से शरीद जल्दी इसे कवर नहीं कर पाता हैं ऐसे में लोग बीमार पड़ जाते हैं. जरूरत हैं सचेत रहने की. भले ही तापमान घटा है इसलिए पानी पीने की आदत न छोड़े. अगर बारिश होती है तो बच्चों एवं अस्थमा के मरीजों का भींगने से बचाये. क्योंकि ऐसे वक्त में इंफेक्शन की पूरी आशंका रहती है.
डाॅ सन्नी कुमार सिंह, चिकित्सक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement