बाद में आओ, पहले जाओ के तर्ज पर किया जा रहा था कार्य
Advertisement
वाहन की स्वीकृति को ले आपस में भिड़े प्रत्याशी व कर्मी
बाद में आओ, पहले जाओ के तर्ज पर किया जा रहा था कार्य बैरिया : प्रखंड मुख्यालय में 26 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विगत तीन दिनों से प्रचार-प्रसार के लिए वाहन स्वीकृति के लिए काउंटर पर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ रही है. इसी क्रम में बुधवार को सुबह 11 बजे […]
बैरिया : प्रखंड मुख्यालय में 26 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विगत तीन दिनों से प्रचार-प्रसार के लिए वाहन स्वीकृति के लिए काउंटर पर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ रही है. इसी क्रम में बुधवार को सुबह 11 बजे काउंटर खुला गया. प्रत्यार्शियों की भीड़ काउंटर पर उमड़ने लगी. लेकिन कर्मियों द्वारा अपने चहेते का काम पहले किया जा रहा था. जबकि पहले से जमा आवेदन पड़े हुए थे. इसको लेकर प्रत्याशियों ने कर्मियों से विरोध जताया.
जिसके बाद प्रत्याशियों व कर्मियों में पहले बहस हुई. जो बाद में झड़प का रूप ले लिया. विवाद बढ़ने पर सीओ अभिषेक आनंद मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया. उन्होंने प्रत्याशियों को कतार बद्ध करा कर्मियों को सिलशिलेवार ढंग से कार्य निपटाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement