बेतिया : भीषण गरमी में बिजली की कटौती होने से जिले में लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लो वाल्टेज होने से बिजली उपभोक्ता को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. गरमी से परेशान लोग डोलते पंखे की ओर देख बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को कोस रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना […]
बेतिया : भीषण गरमी में बिजली की कटौती होने से जिले में लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लो वाल्टेज होने से बिजली उपभोक्ता को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. गरमी से परेशान लोग डोलते पंखे की ओर देख बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को कोस रहे हैं.
उपभोक्ताओं का कहना है कि आये दिन लो वोल्टेज रहने के कारण पानी टंकी में पानी भी नहीं भर पा रहा है. जिसके चलते घरेलू उपयोग में आने वाले कई उपकरण शोभा की वस्तु बन कर रखा हुआ है. जबकि संपूर्ण जिले में 70 मेगावाट बिजली की खपत है. लेकिन 35 मेगावाट बिजली ही मिल रही है.
बेतिया अनुमंडल क्षेत्र में 35 मेगावाट की जगह 20 मेगावाट, नकटियागंज, रामनगर बगहा अनुमंडल में 35 मेगावाट की जगह 15 मेगावाट ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस स्थिति में भी शहरी क्षेत्र में 18 से 20 घंटा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 12 घंटा बिजली आपूर्ति की जा रही है. लेकिन लो वोल्टेज के कारण सभी आपूर्ति फेल साबित हो रहे हैं.
विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने बताया कि संपूर्ण जिले में 33 हजार किलोवाट की जगह मात्र 27000 से 28000 किलोवाट बिजली मिल रही है. जिसके चलते 11000 की जगह 8 से 9 हजार और 240 वोल्ट में मात्र 175 वोल्ट बिजली उपभोक्ताओं को मिल रही है.
टोका सिस्टम से उपभोक्ताओं में रोष, नहीं हो रही छापेमारी: शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग की सुस्त व्यवस्था के कारण टोका फंसाने वाले लोग धड़ल्ले से बिजली का उपयोग कर रहे हैं. जिसका खामियाजा विद्युत उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है. आये दिन विद्युत तार गिरने की घटनाएं होती है. टोका फंसाने के कारण लो वोल्टेज समस्या उत्पन्न हो रही है.